/newsnation/media/media_files/2025/01/22/yLGhdETOCWHbGq8BiDu0.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप कुछ सीखेंगे. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके दिल को सुकून मिलेगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सेना के जवान एक ट्रैवल बाइकर से मिल जाते हैं. सोशल मीडिया पर आईटीबीपी जवान और बाइकर का वीडियो वायरल हो रहा है.
बाइक सवार ने दिया सेना के जवानों की मदद
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइकर आता है, इस दौरान सेना के तीन जवान बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांगते हैं. ये सुनकर बाइक वाला एकदम खुश हो जाता है और कहता है, इसके बड़ी बात क्या होगी, जो हम आपकी मदद कर पाए. बाइक सवार युवक कहता है कि क्या आप तीनों लोग इस पर बैठ जाएंगे.
जवान तैयार हो जाते हैं, और बाइक पर बैठ जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कें काफी खराब हैं. हालांकि, इसमें कोई शक नहीं है कि बाइकर अपने आप में शानदार राइडर हैं, जो बेहतरीन तरीक से बाइक चलाकर उन्हें पहुंचा देता है. ये वीडियो दिखाता है कि लोगों के बीच सेना को लेकर कितना प्यार है.
No words to express love for our Forces 💞 pic.twitter.com/GWel1KRlrA
— Nandini Idnani 🚩🇮🇳 (@nandiniidnani69) January 21, 2025
ये भी पढ़ें- नहीं होता है दर्द, शरीर पर मारता हर रोज है ईंट, लोग कहते हैं संजय सर
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि हमें गर्व है, देश के जवानों के लिए हम कुछ कर पाते हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख ऐसे-ऐसे वीडियो देख दिल बड़ा हो जाता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब क्या बात है, आपने तो दिल जीत लिया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सेना के लिए ये करने अपने आप में बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स Mathira khan का personal video हुआ लीक