पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स Mathira khan का personal video हुआ लीक

Mathira Khan Video: पाकिस्तान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कम्युनिटी में इन दिनों एक के बाद एक एमएमएस स्कैम और विवादों की लहर देखने को मिल रही है. यह सिलसिला तेजी से चर्चा का विषय बन गया है

author-image
Ravi Prashant
New Update
mathira khan personal video

वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Mathira Khan Video: पाकिस्तान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कम्युनिटी में इन दिनों एक के बाद एक एमएमएस स्कैम और विवादों की लहर देखने को मिल रही है. यह सिलसिला तेजी से चर्चा का विषय बन गया है और हर तरफ इनकी चर्चा रही है. दरअसल, हम बात रहे हैं, एमएमस की. पाकिस्तान से आए दिन खबरें सामने आती है कि फलाने इंफ्लुएंसर की वीडियो प्राइवेट वीडियो लीक हो गई है. 

Advertisment

लगातार सामने आ रहे हैं एमएमस

हाल ही में टिक-टॉक स्टार मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के वीडियो सामने आए, जिन्होंने पाकिस्तान की सोशल मीडिया दुनिया को हिला कर रख दिया. इन वीडियो ने जहां एक ओर लोगों को चौंका दिया, वहीं दूसरी ओर इन्हें लेकर खूब विवाद खड़े हुए. अब इस विवाद का सिलसिला आगे बढ़ते हुए एक और बड़ा नाम सामने आया है मथीरा खान.

मथीरा खान ने क्या कहा? 

मथीरा खान, जो पाकिस्तान की जानी-मानी मॉडल और अभिनेत्री हैं, उनकी कुछ निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इन वीडियो के सामने आने के बाद मथीरा खान को आलोचना का सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने इन वीडियो को झूठा और मॉर्फ्ड बताते हुए कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए यह सब किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अचानक कुंभ मेले से गायब हुए 'IITian Baba', संत समाज में मची खलबली!

खड़े हो रहे हैं सवाल

इन घटनाओं ने पाकिस्तान के इन्फ्लुएंसर समुदाय को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर इन वायरल वीडियो के पक्ष और विपक्ष में बहस जारी है. कुछ लोग इसे इन्फ्लुएंसर्स की निजी जिंदगी में हस्तक्षेप बता रहे हैं, जबकि अन्य इसे उनकी जिम्मेदारी और नैतिकता पर सवाल उठा रहे हैं.

इन विवादों ने एक बार फिर से सोशल मीडिया की शक्ति और इसके खतरों को उजागर किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट और पर्सनल डेटा की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है. इन विवादों से यह साफ है कि सोशल मीडिया की चमकदार दुनिया के पीछे भी कई चुनौतियां और विवाद छिपे हैं.

ये भी पढ़ें- PAK ARMY ने पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद को मार डाला?

mathira khan mms mathira khan video Mathira Khan
      
Advertisment