/newsnation/media/media_files/2025/01/20/pr2NdYew6D24YExAXfl0.jpg)
शोएब चौधरी और सना अमजद Photograph: (SOCIAL MEDIA)
पाकिस्तान के दो मशहूर यूट्यूबर्स, शोएब चौधरी और साना अमजद के अचानक लापता होने की खबरें चर्चा में हैं. दावा किया जा रहा है कि दोनों को पाकिस्तानी सेना ने गुप्त रूप से हिरासत में लेकर मौत की सजा दी है. इन अफवाहों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है, लेकिन अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
तीन हफ्तों से कोई वीडियो नहीं हुआ अपलोड
शोएब चौधरी, जो अपने यूट्यूब चैनल “Real Entertainment TV” पर पाकिस्तान की वास्तविक स्थितियों और भारत से तुलना पर वीडियो बनाते थे, उन्होंने तीन हफ्तों से कोई नया वीडियो पोस्ट नहीं किया है. दूसरी ओर साना अमजद के यूट्यूब चैनल पर भी पिछले दो हफ्तों से कोई नया वीडियो अपलोड नहीं हुआ है. उनकी अनुपस्थिति ने उनके प्रशंसकों और फॉलोअर्स को चिंतित कर दिया है.
शोएब और सना के वीडियो के जरिए सामने आती थी सच्चाई
खबरों के अनुसार, शोएब और साना अपने वीडियो में पाकिस्तान की समस्याओं को उजागर करते थे, जो शायद पाकिस्तानी सेना और सरकार को नागवार गुजरी. उनके वीडियो में पाकिस्तान की सच्चाई, सरकार की नीतियों की आलोचना और भारत के साथ तुलना जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाते थे. इसके चलते माना जा रहा है कि सेना ने उन्हें चुप कराने के लिए यह कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें- अचानक कुंभ मेले से गायब हुए 'IITian Baba', संत समाज में मची खलबली!
अन्य 12 यूट्यूबर्स भी हैं गायब
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि 12 अन्य यूट्यूबर्स भी इसी तरह गायब हो चुके हैं, लेकिन इन दावों की भी पुष्टि नहीं हो पाई है. पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की आजादी पर पहले से सवाल उठते रहे हैं, और यह मामला देश में लोकतांत्रिक अधिकारों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है. शोएब चौधरी और साना अमजद के गायब होने की खबरें उनके प्रशंसकों के बीच चिंता और आक्रोश पैदा कर रही हैं. उनकी सुरक्षा और हालात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल, इस मामले को लेकर सच्चाई सामने आने का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- फ्लाइट के अंदर दो युवकों ने तेज आवाज में बजाया म्यूजिक, यात्री हुए परेशान!