New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/20/ceW73kH5lua59Qcncr9T.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक फ्लाइट के अंदर ऐसा काम करते हैं, जिसे देखने के बाद आपको यकीन ही नहीं होगा. सोशल मीडिया पर युवकों को वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक फ्लाइट के अंदर ऐसा काम करते हैं, जिसे देखने के बाद आपको यकीन ही नहीं होगा. सोशल मीडिया पर युवकों को वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट के अंदर दो युवक बैठे हैं. वे फ्लाइट के अंदर एक बड़े स्पीकर में तेज आवाज में गाना बजाते हैं. एक युवक गाना बजाते हुए कहता है कि मैंने तुमसे बोला था कि मैं प्लेन में गाना बजाऊंगा. वहीं दूसरा युवक वीडियो बना रहा होता है. फ्लाइट के अंदर सफर कर रहे लोगों को जरा सी भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा.
गाना बजते ही सभी यात्री एक साथ पीछे मुड़कर देखते हैं और सोचते हैं कि क्या हुआ? सभी पैसेंजर एकदम चौंक जाते हैं. हालांकि, इन दोनों युवक के ऊपर क्या होता है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, ये भी पता नहीं है कि आखिर ये घटना किस एयरलाइंस की है.
YouTubers today often cross the line of basic decency, as seen with Aarush Bhola and Varun Yadav playing loud music on a flight, showing a glaring lack of civic sense.
— Rattan Dhillon (@ShivrattanDhil1) January 20, 2025
Clearly, money—especially newfound wealth—cannot buy manners or respect.
One solution could be raising… pic.twitter.com/qsGXrgaNhF
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "यूट्यूबर्स आज अक्सर बुनियादी शालीनता की सीमा लांघ जाते हैं, जैसा कि आरुष भोला और वरुण यादव द्वारा विमान में तेज संगीत बजाने के साथ देखा गया, जो नागरिक भावना की स्पष्ट कमी को दर्शाता है. ये तय है कि पैसे कमाने से शिष्टाचार नहीं खरीदा जा सकता है.
एक समाधान उड़ान किराया बढ़ाना हो सकता है, क्योंकि जिन लोगों में हवाई यात्रा के लिए अनुशासन की कमी है, वे रेलवे के लिए अधिक उपयुक्त लगते हैं. दूसरा, अनुशासन और सम्मान पैदा करने के लिए एक निश्चित उम्र तक अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण हो सकता है.
यह शर्मनाक है कि इस तरह का व्यवहार अनियंत्रित हो जाता है और उदाहरण स्थापित करने के लिए कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने जमकर दोनों युवकों ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि आपने सही कहा, पैसे से कभी भी संस्कार नहीं खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!