/newsnation/media/media_files/2025/01/22/ZSKYEE9yjbLGEnIpL9dS.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपके होश उड़ जाते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही अजीबोगरीब वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने जैसा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स हैरानी भरा काम करता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
खुद को चोट पहुंचाता है शख्स
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथ में एक ईंट लिए हुए नजर आ रहा है. ईंट को देख लगता है कि कोई मजदूर होगा, जो काम करने जा रा होगा लेकिन यहां तो पूरा सीन ही उलटा है. शख्स ईंट से अपने बॉडी के ऊपर वार करता है, वो लगातार अटैक करता है. इसमें कोई शक नहीं है कि जिस तरह से युवक खुद को चोट पहुंचा रहा है, उसे वो जख्मी भी हो सकता है लेकिन इन सबके बावजूद भी शख्स खुद को मारते रहता है.
हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं है. या ये भी हो सकता है कि आजकल लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. ये उसी का हिस्सा होगा.
Self-Kalesh by a Desi Bodybuilder pic.twitter.com/cLEIiomOqt
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 22, 2025
वीडियो देख लोगों ने किया जमकर ट्रोल
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो कई लोगों ने देख लिया है. एक यूजर ने लिखा कि ये संजय सर हैं, ये देसी पहलवान हैं, वो अपने शरीर इस तरह से हमला करते हैं. उन्हें कुछ नहीं होता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई संजय सर एक्स पर भी वायरल हो गए हैं क्या? संजय सर का राज इंस्टाग्राम पर चलता है. वीडियो पर कई लोगों ने फनी कमेंट किए हैं. कुल मिलाकर कई यूजर्स ने शख्स को ट्रोल भी किया है.
ये भी पढ़ें- IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!