/newsnation/media/media_files/2025/04/16/VvdNy9fXiXnVh3cEZHSK.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय रेलवे के कुछ कर्मचारी ऐसी आर्ट का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, जिसे देख लोग हैरान हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे स्टाफ प्लेटफॉर्म पर खड़ा होकर चलती ट्रेन में पानी की बोतलों के कार्टन फेंक-फेंक कर अंदर ट्रेन के कोच में स्टोर कर रहा है, वो भी बिना किसी रुकावट के.
ये दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता. कर्मचारी इतने परफेक्शन के साथ बोतलों के पैकेट ट्रेन में फेंक रहे हैं कि वो सीधे कोच के अंदर मौजूद दूसरे कर्मचारियों के हाथ में या स्टैकिंग एरिया में जा रहे हैं. यह सब कुछ महज कुछ सेकेंड्स के अंदर होता है, क्योंकि ट्रेन अपनी स्पीड में होती है.
लोगों ने दिए सोशल मीडिया पर रिएक्शन
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे स्किल्स तो अमेज़न के ऑटोमैटिक वेयरहाउस सिस्टम में भी नहीं दिखते.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “यह सिर्फ स्पीड नहीं, डेडिकेशन और प्रैक्टिस का नतीजा है.” एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोगों के कारण ही यात्रा सुगम होता है, अगर ये स्टाफ नहीं होते तो सोचिए क्या होता"
ये भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड या हिंदुओं की जमीन पर बना है ताजमहल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
रेलवे स्टाफ की मेहनत का दिखा नायाब रूप
यह वीडियो कहीं न कहीं रेलवे कर्मचारियों की मेहनत, अनुभव और सिस्टम को चालू रखने के लिए उनकी भागदौड़ को दिखाता है. जब ट्रेनें रुकती नहीं, तब भी जरूरी सामान यात्रियों तक पहुंचाना होता है. यही उनकी ड्यूटी है और वे इसे बखूबी निभा रहे हैं. यह वायरल वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि हमारे देश में स्किल और समर्पण की कोई कमी नहीं है. चाहे वो किसी भी विभाग में हो, जब काम के प्रति लगन हो, तो असंभव भी संभव हो जाता है.
ये भी पढ़ें- जंगल सफारी करने गए पर्यटकों की गोद में बैठ गया शेर, फिर जो हुआ, सामने आया ये वीडियो