/newsnation/media/media_files/2025/04/21/REubb7UM2gyPQCkDzM8k.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है. इस वीडियो में एक विशाल पहाड़ी दिखाई गई है, जिसके ऊपर भगवान शिव और मां पार्वती की बेहद सुंदर और दिव्य प्रतिमा उकेरी गई है. देखने में यह दृश्य इतना भावनात्मक और आकर्षक है कि जिसने भी इसे देखा, वह कुछ पल के लिए ठहर सा गया.
पर्वत पर ऐसी नक्काशी?
वीडियो में नजर आता है कि पर्वत को इस तरह तराशा गया है मानो प्रकृति ने स्वयं भगवान शिव और मां पार्वती को वहां विराजमान कर दिया हो. शिव जी की शांत मुद्रा और मां पार्वती की सौम्यता, उस मूर्ति को एक अलग ही दिव्यता प्रदान करती है.इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं. किसी ने इसे “धरती पर स्वर्ग” कहा तो किसी ने लिखा “इस दृश्य को देख आंखें नम हो गईं”.
ये भी पढ़ें-जब समुद्र पर गिरी बिजली, एक कड़कड़ाहट और मच गई तबाही, सामने आया वीडियो
एआई से बनाया वीडियो
इसी भावनात्मक जुड़ाव के बीच जब हकीकत सामने आई तो लोग चौंक गए. दरअसल, यह वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से डिज़ाइन किया गया है. हालांकि यह कल्पना मात्र है, फिर भी इसकी खूबसूरती और धार्मिक आस्था से जुड़ी भावनाएं लोगों के दिलों में गहराई तक उतर गईं.
इस वीडियो ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि टेक्नोलॉजी आज कहां तक पहुंच चुकी है. वह दृश्य जो कभी कल्पना हुआ करते थे, आज डिजिटल रियलिटी का हिस्सा बन रहे हैं. लेकिन साथ ही, यह भी सोचने का विषय है कि क्या हर भावनात्मक कंटेंट को सच मान लेना ठीक है? ऐसे वीडियो हमारे मन को छूते ज़रूर हैं, लेकिन सच और कल्पना के बीच फर्क समझना भी ज़रूरी है.
ये भी पढ़ें- शादी में फ्रेंड्स ने अपने दूल्हे दोस्त को गिफ्ट में दिया 'ब्लू ड्रम', देख लोग बोले- 'भाभी की खुशी देखो'