गिलहरी के बच्चों पर हमला करना सांप को पड़ गया भारी, नागराज को दांतों से बचा गई गुस्साई मां

Squirrel-Snake Fight Video: सोशल मीडिया में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो फिर से तेजी से वायरल हो रहा है.

Squirrel-Snake Fight Video: सोशल मीडिया में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो फिर से तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Squirrel-Snake Fight

बच्चों को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई गिलहरी Photograph: (Social Media)

Squirrel-Snake Fight Video: मां की ममता के आगे दुनिया का हर लाड़ प्यार झूठा है. एक मां ही होती है जो अपने बच्चों की खारित अपनी जान पर भी खेल जाती है. ये बात सिर्फ इंसानों के लिए ही लागू नहीं होती, बल्कि जानवर भी अपने बच्चों की खातिर मौत से लड़ जाते हैं. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक गिलहरी अपने बच्चों की जान बचाने के लिए एक सांप से भिड़ जाती है. उसके बाद जो होता है उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान है.

Advertisment

बच्चों की खातिर सांप से भिड़ गई गिलहरी

गिलहरी आकार में बहुत छोटी होती है. जिसे बेहद सीधा साधा जीव माना जाता है, लेकिन जब बात उसके बच्चों पर आती है तो वह भी क्षत्राणी बन जाती है. जिसका उदाहरण सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप पेड़ों के नीचे पत्तों में बैठा हुआ है.

उसके कुछ दूरी पर एक गिलहरी भी बैठी हुई है जो बार-बार सांप पर हमला करने की कोशिश कर रही है. वहीं सांप भी गिलहरी बार बार धावा बोलता है. ऐसा लगता है जैसे सांप ने गिलहरी के बच्चों को पकड़ लिया हो या उन्हें शिकार बनाने के लिए जा रहा है. इसीलिए गिलहरी बार-बार सांप पर हमला कर रही है. लेकिन सांप हर बार अपने फन से गिलहरी पर हमला कर उसे दूर कर देता है.

काफी देर तक चली दोनों की जंग

वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलहरी बार-बार सांप के करीब आने की कोशिश करती है, लेकिन जैसी ही वह सांप के पास पहुंचती है सांप उसपर हमला कर देता है जिससे गिलहरी पीछे हट जाती है. ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहता है. आखिर में गिलहरी हिम्मत जुटाती है और सांप के पास जाने का फैसला कर लेती है.

सांप को जबड़ों से पकड़कर खींचकर ले गई गिलहरी

पहले तो ऐसे लगता है कि गिलहरी सांप के पास जाकर अपनी जान भी जोखिम में डाल रही है. गिलहरी पूरी हिम्मत के पास सांप के पास पहुंच जाती है और सांप भी उसपर हमला कर देती है. ऐसा लगता है जैसे सांप ने गिलहरी को पकड़ लिया और उसे अपना निवाला बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुछ सेकंड बाद नजारा बदल जाता है. गिलहरी सांप को पत्तों से खींचकर बाहर ले आती है और अपने दांतों से उसे कुतरने लगती है. इस दौरान सांप के शरीर मे कोई हलचल नहीं होती.  ऐसे लगता है जैसे गिलहरी ने सांप को मौत के घाट उतार दिया. कुछ ही देर गिलहरी सांप को खींचकर दूर ले जाती दिखती है.

ये भी पढ़ें: कौए के हमले से लहूलुहान हो गए बाज के चूजे, बच्चों की हालत देख खौल गया मां का खून, फिर ऐसे सिखाया सबक

ये भी पढ़ें: तीन तेंदुओं से भिड़ गया ये छोटा सा जानवर, एक ही घुड़की में शिकारियों की निकाली हेकड़ी

Viral Video snake video fight video Squirrel snake fight video
      
Advertisment