/newsnation/media/media_files/2025/06/30/honey-badger-and-leopards-fight-2025-06-30-13-26-55.jpg)
तीन तेंदुओं से भिड़ गया ये छोटा सा जानवर Photograph: (Social Media)
Honey badger and Leopards Video: एक कहावत है कि जंग ताकत से नहीं बल्कि साहस से जीती जाती है. इसी का एक उदाहरण हमें सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला. जिमसें एक छोटा सा जानवर एक नहीं बल्कि तीन-तीन तेंदुओं से भिड़ गया. फिर क्या था इस जानवर ने अपनी हिम्मते से तेंदुओं को ऐसा सबक सिखाता कि शिकार देखते ही रह गए वह जानवर मस्ती में अपनी राह चला गया.
तेंदुओं ने किया हनी बेजर पर हमला
दरअसल, हम जिस जानवर की बात कर रहे हैं उसका नाम हनी बेजर है. जिसे हिंदी में बिज्जू कहा जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि झाड़ियों के किनारे से पहते पानी के पास तीन तेंदुओं ने एक हनी बेजर को पकड़ लिया है. तीनों तेंदुओं उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं और उसे पकड़कर खींच रहे हैं. बिज्जू भी अपनी जान बचाने के लिए तेंदुओं से लड़ रहा है. तभी बिज्जू एक तेंदुआ पर हमला कर देता है. जिससे तेंदुआ घबराकर उसे छोड़ देता है और दूर जाकर खड़ा हो जाता है. लेकिन एक तेंदुआ उसे अभी भी पकड़े हुए है और उसे अपने जबड़ों से कुचलने की कोशिश कर रहा है.
तेंदुओं के चुंगल से छूटने के बाद किया हमला
एक तेंदुआ लगातार बिज्जू को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी हनी बेजर तेंदुआ के चुंगल से निकलकर पास में बैठे दूसरे तेंदुआ पर हमला कर देता है. हनी बेजर के हमले से तेंदुआ घबरा जाता है और उछलकर दूर हो जाता है. लेकिन हनी बेजर फुर्ती से उसकी ओर बढ़ता है उछकर उसकी गर्दन पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन तेंदुआ उछलकर पीछे की ओर हट जाता है. तब तक दूसरा तेंदुआ हनी बेजर को पकड़ लेता है और लेकिन हनी बेजर एक ही झटके में उसकी पकड़ से बाहर आ जाता है. लेकिन तब तक दूसरा तेंदुआ हनी बेजर को दबोच लेता है. बावजूद इसके वह हिम्मत नहीं हारता और फुर्ती दिखाते हुए तेंदुए के जबड़ों से बाहर निकल आता है.
يتميز غرير العسل بجلد سميك ومخالب وقلب قوي، لذلك فإنه يواجه ثلاثة من الفهود ويخرج من المعركة وكأن شيء لم يكن ... pic.twitter.com/dCbV8Qmpqu
— عالم الحيوان (@animals5s) June 29, 2025
तेंदुओं को खदेड़ने के बाद ली हनी बेजर राहत की सांस
तीनों तेंदुओं और हनी बेजर के बीच काफी देर तक जंग चलती है लेकिन शिकारी तेंदुए बनी बेजर को अपना शिकार नहीं बना पाते. वहीं दूसरी ओर हनी बेजर लगातार तेंदुओं पर हमला करने की कोशिश करता है लेकिन तेंदुआ बार-बार उछलकर भाग जाते हैं. उसके बाद हनी बेजर लगातार तेंदुओं पर हमला करता है जिससे तेंदुए परेशान हो जाते हैं और आखिर में अपनी इरादा छोड़कर हनी बेजर पर हमला करने की गलती नहीं करते.
ये भी पढ़ें: 'हैलो, मेरा नाम सोनू है, मैं बिहार से हूं', साइकल से 12000 किलोमीटर का सफर तय करने वाले शख्स का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: कौए के हमले से लहूलुहान हो गए बाज के चूजे, बच्चों की हालत देख खौल गया मां का खून, फिर ऐसे सिखाया सबक