/newsnation/media/media_files/2025/06/29/travel-from-cycle-2025-06-29-19-16-38.jpg)
travel from cycle Photograph: (social media)
एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के साथ साइकिल से पूरे भारत की यात्रा पर निकला है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीते 11 माह से शख्स ने बिहार से रामेश्वरम तक का सफर तय किया है. इस दौरान उसका साथ देने के लिए पालतू कुत्ता भी है. वह घायल अवस्था में है. इसलिए उसे वह अपनी साइकल पर लाद कर ले जा रहा है.
'पालतू कुत्ते चार्ली के साथ ट्रैवल कर रहा हूं'
सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने कहा, "हैलो, मेरा नाम सोनू है, मैं बिहार से हूं, मैंने अभी 12,000 किलोमीटर तक साइकिल चलाई है. मुझे घर से निकले हुए 11 महीने से अधिक समय बीत चुका है. मैं अपने पालतू कुत्ते चार्ली के साथ ट्रैवल कर रहा हूं. ये उनका पीछा कभी नहीं छोड़ती है. वह हमेशा मेरे पीछे-पीछे आ जाती है.”
इस जोड़े ने रामेश्वरम, केदारनाथ, बद्रीनाथ की यात्रा की है. अब प्रयागराज की ओर जा रहा है. सोनू ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की तस्वीरों को शेयर किया है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में उनकी यात्रा का एक पल कैद है. इस पर सोनू ने कहा, वह यह पल खोना नहीं चाहते.
उन्होंने लिखा,"इस खूबसूरत पल को दोबारा पोस्ट कर रहा हूं. पहले वाले वीडियो की आवाज गायब हो गई थी. इन यादों को मैं खोना नहीं चाहता हूं. ये सिर्फ एक वीडियो नहीं है, मेरी और चार्ली की यात्रा का एक हिस्सा है- प्यार, दोस्ती और सफर का."
प्रतिक्रियाओं की बाढ़ लग गई
सोशल मीडिया यूजर्स की ओर सोनू को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ लग गई है. एक ने कहा, "भगवान आप दोनों को भरपूर आशीर्वाद दें", वहीं एक दूसरे ने कहा, "चार्ली कई लोगों के सपनों की जिंदगी जी रहा है!" एक यूजर ने बधाई दी ओर कहा कि बस चार्ली का ख्याल रखना ." वहीं दूसरे ने कहा, "मेरे छोटे भाई, तुम्हें ढेर सारा प्यार."