/newsnation/media/media_files/2025/06/29/crow-and-eagle-fight-2025-06-29-15-55-42.jpg)
बाज ने कौए से लिए बच्चों पर हमले का बदला Photograph: (Social Media)
Crow and Eagle Fight Video: सोशल मीडिया में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर हमें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो फिर से तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कौए को बाज के चूजों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन उसके बाद बाज कौए को ऐसा सबक सिखाता कि शायद वह उसे जीवनभर याद रखेगा. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
इंसान ही नहीं पक्षी भी लेते हैं अपनों का बदला
मां को धरती पर भगवान का रूप माना जाता है, जो अपने बच्चों की खातिर मौत से भी लड़ जाती है. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है. वह उसी का एक उदाहरण है. इस वीडियो में एक कौए को बाज के बच्चों पर हमला करते देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहे है कि एक घोंसले में बाज के चूजे बैठे हुए हैं. तभी एक कौए की नजर उनपर पड़ जाती है.
फिर क्या था कौआ मौके का फायदा उठाकर बाज के बच्चों को अपना शिकार बनाने लगता है, वह चूजों के पास पहुंच जाता है और एक चूजे को अपनी चोंच से नोंचना शुरू कर देता है. कौआ बाज के चूजों की गर्दन और सिर पर लगातार हमले करता है और उसके परों को नोंच डालता है. जैसे ही चूजे के कई पर उखड़ जाते हैं वैसे ही कौआ अपनी चोंच में पंखों को लेकर उड़ जाता है.
الغراب تعدى حدوده، ولكن النسر اقتص لفراخه
— عالم الحيوان (@animals5s) January 19, 2025
😮😮pic.twitter.com/xxuZXp8mbz
बाज ने लिया चूजों पर हमले का बदला
कौए के उड़ जाने के बाद बाज अपने चूजों के पास पहुंच जाता है. मां को देखकर चूजे चिल्लाने लगते हैं. अपने बच्चों को लहूलुहान देखकर कर बाज भी चिल्लाने लगता है. इस दौरान वह कौए को देख लेता है. उसे देखकर समझ आ जाता है कि कौए ने ही उसके बच्चों की ऐसी हालत की है. फिर क्या था बाज कौए की ओर उड़ान भर देता है. बाज को देखकर कौआ वहां से भागने की कोशिश करता है लेकिन तब तक बाज उसे पकड़ लेता है और जमीन पर गिरा लेता है. उसके बाद बाज भी कौए को परों को नोंचना शुरू कर देता है. बाज के हमले से कौए की हालत खराब हो जाती है और वह बेबस जमीन पर पड़ा रहता है.
ये भी पढ़ें: समुद्र किनारे दिखा रहस्यमयी विशाल जीव, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
ये भी पढ़ें: खून से लथपथ शेर का ऐसा रूप आपने नहीं देखा होगा, तेजी से हो रहा है वायरल