/newsnation/media/media_files/2025/06/28/viral-sea-animals-video-2025-06-28-23-39-05.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके हैरान हो जाएंगे.
वायरल वीडियो समुद्र के किनारे का है, जहां एक विशालकाय जीव देखा जा सकता है. इस जीव को देखने के लिए कई लोग और कर्मचारी वहां मौजूद नजर आते हैं. दृश्य इतना चौंकाने वाला है कि लोग इसे असली मानने को भी तैयार नहीं हो पा रहे.
समुद्र के किनारे पर ऐसा जीव
वीडियो में दिख रहा है कि समुद्र की लहरों के किनारे एक लंबा और भारी जीव पड़ा हुआ है. उसका शरीर सांप जैसा नजर आता है, लेकिन आकार इतना विशाल है कि आमतौर पर दिखने वाले किसी भी जीव से तुलना नहीं की जा सकती. दावा किया जा रहा है कि यह एक बहुत बड़ा समुद्री सांप हो सकता है, जो शायद लहरों के साथ बहकर किनारे पर आ गया है.
क्या है ये एआई वीडियो?
इस वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे CGI या एडिटेड वीडियो बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि ये समुद्र के भीतर मौजूद अनजाने जीवों में से एक हो सकता है, जो पहली बार इंसानों के सामने आया है. वहीं कुछ विशेषज्ञ इसे किसी मृत समुद्री जीव का शरीर बता रहे हैं, जो गलकर ऐसी अवस्था में आ गया हो. हालांकि, आपको बता दें कि आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो एआई से बना होते हैं. ये वीडियो भी उसी का हिस्सा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- 'भारत माता की जय नहीं, फिलिस्तीन जिंदाबाद बोलूंगा', युवक का ऐसा बयान सुन हिल जाएंगे आप