"जरूरत पड़ी तो हेलिकॉप्टर और प्लेन भी हैं," महिलाओं ने सड़क के लिए लगाई गुहार तो सांसद ने दी ये नसीहत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं खराब सड़क को लेकर गुस्सा दिखाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं खराब सड़क को लेकर गुस्सा दिखाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video sidhi

वायरल वीडियो मध्य प्रदेश Photograph: (X)

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की आठ गर्भवती महिलाओं ने अनोखे तरीके से विरोध जताकर इंटरनेट और प्रशासन का ध्यान खींचा है. इन महिलाओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर गांव से अस्पताल तक पक्की सड़क की मांग की है. गांव में आज भी कच्चे, उबड़-खाबड़ रास्ते हैं, जिससे गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है.

बारिश में स्थिति हो जाती है दयनीय

Advertisment

बारिश के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब कीचड़ और फिसलन भरे रास्तों से महिलाओं को हाथों में उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. इन महिलाओं के विरोध की खास बात ये रही कि उन्होंने किसी राजनीतिक मंच का सहारा नहीं लिया, बल्कि सीधे सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज उठाई.

साल 2023 में वायरल हुआ था वीडियो

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीलू शाह, जिनके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, उन्होंने 2023 में एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टैग किया था. वीडियो में उन्होंने सवाल उठाया था, “आपने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें जितवा लीं, अब क्या हमें एक सड़क मिल सकती है?”

ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर

सांसद राजेश मिश्रा ने क्या कहा?

हालांकि, उन्हें सड़क का वादा तो मिला, लेकिन अब तक सड़क बनी नहीं सिर्फ उनकी डिलीवरी की तारीख बदल चुकी है. इस बीच, भाजपा सांसद राजेश मिश्रा ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हर डिलीवरी की तारीख होती है, हम उन्हें एक हफ्ते पहले ही अस्पताल भिजवा देंगे.” उन्होंने आगे कहा कि अगर महिलाएं चाहें तो वे खुद सांसद कार्यालय आकर सुविधाएं ले सकती हैं, “खाना, पानी, देखभाल सब देंगे, लेकिन ऐसे मुद्दों को सार्वजनिक रूप से उठाना ठीक नहीं है.”

सांसद ने सड़क निर्माण में देरी के लिए वन विभाग की आपत्तियों को जिम्मेदार ठहराया और यहां तक कह दिया कि "जरूरत पड़ी तो हेलिकॉप्टर और प्लेन भी हैं."

ये भी पढ़ें- दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश के बीच ये क्या स्टार्ट हो गया है, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

madhya-pradesh Sidhi Viral News viral news in hindi Viral Video
Advertisment