दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश के बीच ये क्या स्टार्ट हो गया है, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा हैै. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा हैै. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video delhi rains

दिल्ली वायरल वीडियो Photograph: (ig)

दिल्ली और गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव के बीच एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक पानी से भरी सड़क के बीच एक inflatable boat यानी रबर की नाव बेचते हुए नजर आ रहा है. मज़े की बात यह है कि एक महिला और पुरुष इस नाव पर बैठकर सड़क के बीचों-बीच सैर करते दिखाई दे रहे हैं. आसपास खड़े लोग इस नजारे को देखकर हंसते हैं और वीडियो बनाते हैं.

जब दिल्ली में बारिश स्टार्ट हो जाए

Advertisment

इस हल्के-फुल्के अंदाज में बने वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, जबकि राजधानी और एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 10 जुलाई को पोस्ट किया गया था और इसे “Inflatable boat for Gurgaon employee” नाम से शेयर किया गया. वीडियो में ऊपर लिखा गया है, “When it rains in Delhi”, जो इस पूरी स्थिति को और मजेदार बना देता है.

ये भी पढ़ें-छोटे बच्चे ने अजगर को समझ लिया खिलौना, फिर खेल-खेल में हुआ कुछ ऐसा!

युवक आराम से चलाता है बोट

वीडियो में दिख रहा युवक आराम से अपनी नाव को पानी से भरी सड़क पर चलाता है, मानो यही उसका रोज़ का ट्रांसपोर्ट हो. जहां एक तरफ ये वीडियो लोगों को हंसी और राहत दे रहा है, वहीं दूसरी ओर यह दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बिगड़े हालातों की गंभीर तस्वीर भी दिखाता है. भारी बारिश, जलभराव और ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए यह वीडियो थोड़ी सी राहत और हास्य का जरिया बन गया है.

ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर

delhi rains news Delhi Rains update delhi rains Viral Video viral news in hindi Viral
Advertisment