/newsnation/media/media_files/2025/04/19/eNP20Br8jzKwiSsrP8uL.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ के वीडियो खूब देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शेर का सामना एक ब्लैक माम्बा से होता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वन्यजीव प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है कि क्या अब शेर सांपों को भी शिकार करेगा?
सांप और शेर जब हुए आमने सामने
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल का राजा शेर सांप के सामने खड़ा होता है. सांप फन फैलाए एक्शन मोड में नजर आ रहा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप शेर से फाइटिंग मोड में है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर सांप पर हमला करता है. बदले में सांप भी शेर पर जबर हमला करता है.
सांप का हमला काफी खतरनाक होता है, जिसके चलते शेर पीछे हट जाता है लेकिन फिर दोबारा हमला कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच काफी खींचतान होती है. हालांकि, अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि सांप ने पहले किसी पक्षी का शिकार किया है. ऐसी स्थिति में यह संभव है कि शेर पक्षी को छीनने की कोशिश में सांप से भिड़ गया हो.
ये भी पढ़ें-झोला में बच्चे को लटकाकर बाइक पर वीडियो बना रहा था शख्स, फिर जो हुआ
ऐसा सीन देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर सांप हमला करेगा तो शेर मारा जाएगा. एक यूजर ने लिखा कि सांप भी जंगल के राजा से लड़ने चले जाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि नेवलों को तो सांप नहीं मार पाते हैं, इसलिए शेर युद्ध लड़ने चले गए हैं. वीडियो कई यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पीरियड्स में यूज करने वाले पैड्स खाने को मजबूर हुए पाकिस्तानी, सामने आया वीडियो