/newsnation/media/media_files/2025/01/01/KWz6ItfAfqTz3Ea6NYFv.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
कानपुर के कमला नगर स्थित सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर में 30 दिसंबर को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर छात्रों ने जश्न मनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए. फेयरवेल पार्टी में शामिल होने के लिए कई छात्र गाड़ियों की छतों पर बैठकर स्कूल पहुंचे, जबकि कुछ घोड़ों और ऊंटों पर सवार होकर आए. बैंड-बाजे की धुन पर झूमते हुए छात्रों ने अपनी मस्ती में सड़क को जश्न स्थल बना दिया. सड़क पर नाचते-गाते इन छात्रों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
जश्न से सड़क पर जाम से लोग हुए परेशान
छात्रों के इस अराजक जश्न का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा. सड़क पर लगे भारी जाम की वजह से राहगीरों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों की स्टंटबाजी और गाड़ियों की छतों पर उनके नाचने की वजह से यातायात पूरी तरह ठप हो गया. कई लोग इस स्थिति से नाराज नजर आए और सोशल मीडिया पर इस घटना की आलोचना भी की.
स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल को छात्रों को सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियों से रोकना चाहिए था. उनका मानना है कि स्कूल प्रशासन को जश्न के दौरान सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए थे.
ये भी पढ़ें- बिजली के तारों पर चैन की नींद सो गया युवक, फिर जो हुआ, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कुछ लोग इसे छात्रों की मस्ती बता रहे हैं, तो कुछ इसे अनुशासनहीनता मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह के जश्न सार्वजनिक व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं हैं. फिलहाल, यह घटना लोगों के बीच बहस का विषय बन गई है. उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए स्कूल और प्रशासन मिलकर कदम उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- अमेरिका ये Superpower City हो जाएगा बर्बाद, सामने आया भयावह वीडियो!
ये भी पढ़ें- Spiderwoman और Batman खुलेआम रोमांस, नजर पड़ी तो शॉक्ड हो गया स्पाइडरमैन!