New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/31/EqrcK3WJDb9TUKkxQxun.jpg)
वायरल वीडियो सैन फ्रांसिस्को Photograph: (X/@Ishansharma7390)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो सैन फ्रांसिस्को Photograph: (X/@Ishansharma7390)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमेरिका के शहर की स्थिति को देखा जा सकता है. शहर में हर जगह पर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इस शहर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहर के हर कोने पर कुछ दिखाई दे रहा है, वो हैं नशेड़ीबाज. कोई लेटा हुआ है तो कोई नशे में सड़क पर चलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा, ये अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को शहर है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती और युवक सभी नशे में धुत हैं.
ये उस शहर का सीन है, जहां पर मेटा, गूगल, सेल्सफॉर्स, और रेडिट जैसी बड़ी कंपनियों के हेडऑफिस हैं. इस वीडियो के जरिए सैन फ्रांसिस्कों की सच्चाई लोगों के सामने आई है. आमतौर इस शहर की चमक-दमक देखने को मिलती है लेकिन ये भी सच्चाई इसी शहर की है.
इस वीडियो को एक्स यूजर इंसान शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि यह देखकर मेरा दिल टूट गया है. यह सैन फ्रांसिस्को है. अमेरिका की तकनीकी राजधानी. दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली दिमागों का घर और सबसे बड़ी टेक कंपनियों का हेडऑफिस है. ये सैन फ्रांसिस्कों का सबसे असुरक्षित शहर है.
It breaks my heart watching this.💔
— Ishan Sharma (@Ishansharma7390) November 28, 2024
This is San Francisco.
The tech capital of America.
Home to the world's brightest minds.
AND the biggest tech companies
Is also the most unsafe place I've been to.
Half of the streets are filled with:
- homeless
- mentally unstable
- high on… pic.twitter.com/Ngi78cimdW
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दुनिया का ऐसा कोई देश नहीं है, जिसका डार्क साइड नहीं है. यही कि अमेरिका दुनिया का शक्तिशाली देश है तो उसकी कमियां छिपाई जाती है. कोई दिखाता नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो लगा, एशिया के देशों में ही ऐसी स्थिति है, यहां तो यूरोपियन भी ऐसे ही निकले. एक यूजर ने लिखा कि अमेरिका का ये सुपरपावर सिटी खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- आसमान में उड़ती चिड़िया ने लड़की को कर दिया पानी-पानी , वीडियो देख नहीं होगा यकीन!