/newsnation/media/media_files/2025/04/16/D5LZBkAB9nkzX9KLJOx2.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आना तय है. वीडियो में दो युवतियां जंगल के पास डांस कर रही होती हैं और तभी पीछे खड़ा एक हाथी भी उनकी मस्ती में शामिल हो जाता है. हाथी का अंदाज़ ऐसा होता है कि लग रहा है जैसे वो हर बीट पर थिरक रहा हो.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों लड़कियां किसी फेमस गाने पर कोरियोग्राफी कर रही हैं. वो अपने डांस में मग्न होती हैं, तभी कैमरे में एक दिलचस्प दृश्य कैद हो जाता है. पीछे खड़ा हाथी भी अपनी सूंड और सिर को लहराकर उसी बीट पर झूमने लगता है.
हाथी की मस्ती देख लोग हुए फिदा
वीडियो में हाथी का रिएक्शन इतना सिंक्रोनाइज होता है कि कई लोग कह रहे हैं, “ये तो प्रैक्टिस कर के आया है.” कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “हाथी को डांस का बेस समझ में आ गया, अब रियलिटी शो में भेजो.” यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इसे ‘क्यूटेस्ट वीडियो ऑफ द डे’ बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कभी इंसानों से तो कभी जानवरों से ही उम्मीद बंध जाती है, ये वीडियो वही एहसास दे गया.”
ये भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड या हिंदुओं की जमीन पर बना है ताजमहल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जानवरों की भावनाएं भी इंसानों जैसी
जानवरों के ऐसे स्वभाविक रिएक्शन यह साबित करते हैं कि उन्हें भी म्यूजिक, मस्ती और मूड का असर महसूस होता है. यह वीडियो यह भी दर्शाता है कि जब इंसान और प्रकृति एक साथ तालमेल बिठाते हैं, तो नजारा कितना प्यारा होता है. यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि यह दिखाता है कि इंसान और जानवर के बीच भी एक खास कनेक्शन होता है, जो बिना बोले भी बहुत कुछ कह जाता है.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में बाबा ने किया शिवलिंग पर रुद्राभिषेक, देख लोग बोले- 'मुस्लिम होता तो'