/newsnation/media/media_files/2025/04/15/HKhkU9MNF4sI997yGM2c.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो देखने के बाद अपने ही आंखों पर भरोसा नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाबा को चलती ट्रेन के अंदर पूजा करते हुए देखा जा सकता है. बाबा का ये वीडियो छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया
बाब ट्रेन में करने लगते हैं पूजा
बाबा ने धार्मिक वस्त्र धारण कर रखे हैं और ट्रेन की सीट पर बाकायदा एक शिवलिंग स्थापित कर उसका रुद्राभिषेक करते नजर आ रहे हैं. हाथ में जल, मंत्रोच्चारण और पूरी श्रद्धा के साथ की जा रही पूजा देखकर कुछ लोग भाव-विभोर हो रहे हैं तो कुछ सवाल भी उठा रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिवलिंग को सीट पर कपड़े से सजाया गया है और पूजा की संपूर्ण विधि का पालन किया जा रहा है.
बाबा के वीडियो पर कुछ यूजर्स ने उठाए सवाल
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले महीने का है लेकिन अब तेजी से वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां कई यूजर्स बाबा की श्रद्धा और आस्था की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे “पब्लिक स्पेस में धार्मिक प्रदर्शन” कहकर आलोचना कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति ट्रेन में नमाज पढ़ता, तो शायद हंगामा खड़ा हो जाता.
एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को लेकर बहस तेज हो गई है. एक पक्ष इसे भारत की धार्मिक विविधता और सहिष्णुता का प्रतीक बता रहा है, तो दूसरा पक्ष इसे पब्लिक स्पेस के नियमों और सेक्युलरिज्म के नजरिए से देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पेड़ पर फन फैलाए खतरनाक कोबरा का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन