पेड़ पर फन फैलाए खतरनाक कोबरा का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा सकता है कि एक विशाल कोबरा नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
dangerous cobra spreading hood

कोबरा का वीडियो वायरल Photograph: (instagram)

Cobra Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो इंसान देखने के बाद मजबूर हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक विशालकाय सांप को देखा जा सकता है. इस सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

सामने आया विशाल कोबरा सांप का वीडियो

वायरल वीडियो में एक पेड़ के ऊपर एक विशालकाय कोबरा सांप नजर आ रहा है. कोबरा इतना बड़ा है कि इसे देखकर हर कोई चौंक जाता है. पेड़ के ऊपर मौजूद कोबरा अपना फन फैलाए किसी को घूर रहा है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. 

कोबरा होते हैं रहस्यमयी

बता दें कि कोबरा सांप दुनिया के सबसे खतरनाक और रहस्यमयी सांपों में से एक होते हैं. कोबरा का ज़हर बेहद खतरनाक होता है. इसका ज़हर “न्यूरोटॉक्सिक” होता है, जो सीधे दिमाग और नर्वस सिस्टम पर असर करता है. अगर समय पर इलाज न मिले, तो इंसान की मौत भी हो सकती है. कोबरा की सबसे खास पहचान उसका “फन” होता है. जब यह खतरा महसूस करता है, तो अपने गले की त्वचा को फैला कर एक विशाल फन बना लेता है, जो सामने वाले को डराने के लिए होता है. यह एक तरह की चेतावनी होती है “मुझे छेड़ो मत.”

ये भी पढ़ें- पक्षी ने दिखाई ‘आर्ट ऑफ फिशिंग’, मांस के टुकड़े से मछली को फंसाया

कोबरा को देख यूजर्स क्या बोले? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब इससे पहले हमने इतना बड़ा कोबरा सांप नहीं देखा था. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख सोशल मीडिया पर कुछ भी देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया

Cobra Ka Video Cobra Ka Video Viral Cobra black cobra Big Cobra
      
Advertisment