/newsnation/media/media_files/2025/04/14/3BxdcdKiMKb1hw1D1Fmm.jpg)
वायरल पोस्ट Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हैरान कर देता है, और कभी-कभी तो प्रकृति की चतुराई इंसानों को भी पीछे छोड़ देती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्षी अपनी चालाकी से मछली का शिकार करता नजर आता है. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं, “ये तो असली ‘आर्ट ऑफ फिशिंग’ है.”
रणनीति बनाकर करता है शिकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्षी नदी के किनारे बैठा होता है. उसके चोंच में मांस जैसा प्रतीत होने वाला एक टुकड़ा होता है. वह बार-बार उस टुकड़े को पानी में फेंकता है और इंतजार करता है कि कोई मछली उसे खाने आए. कुछ समय तक वह यही दोहराता है और आखिरकार उसकी यह रणनीति सफल हो जाती है. जैसे ही एक मछली उस टुकड़े की ओर आती है, वह पक्षी बिना देर किए उस पर झपट्टा मारता है और अपना शिकार कर लेता है.
वीडियो देख लोग हुए हैरान
इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. एक यूज़र ने कमेंट किया, “ऐसा तो इंसान भी नहीं सोच सकता, ये तो नेचर की मास्टरक्लास है.” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “ये पक्षी तो मछली पकड़ने की ट्रेनिंग दे सकता है.” एक यूजर ने लिखा, "इस धरती पर खाने के लिए ईश्वर ने सभी स्किल्स दिया है कि कैसे शिकार करना है"
ये भी पढ़ें-मछली का शिकार करने की बजाय जान बचाता नजर आया बगुला, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
सीख सकते हैं इंसान
यह वीडियो न केवल मनोरंजन करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जीव-जंतु किस तरह से अपने भोजन के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करते हैं. इंसानों की तरह प्लान बनाना, धैर्य रखना और सही समय पर हमला करना. यह पक्षी वाकई में प्रकृति की चतुराई का जीता-जागता एग्जामपल है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि असली ज्ञान और समझ सिर्फ इंसानों के पास ही नहीं होती. कभी-कभी जानवर भी ऐसे कमाल कर जाते हैं, जिन्हें देखकर हम इंसान भी सीख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लाइव रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर के कंधे पर आ बैठी चिड़िया, वीडियो ने जीता लोगों का दिल