/newsnation/media/media_files/2025/04/14/UxmFJhAR47Rw17Gje9vw.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां हर दिन कुछ नया और हैरान कर देने वाला देखने को मिल जाता है. कई बार कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आते हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, “यार, कितना प्यारा मोमेंट है ये.”
रिपोर्टर के कंधे पर बैठ जाती है चिड़िया
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर किसी लोकेशन से लाइव रिपोर्टिंग कर रहा होता है. वह कैमरे के सामने गंभीरता से अपनी बात कह रहा होता है, तभी अचानक उसके कंधे पर एक छोटी-सी चिड़िया आकर बैठ जाती है. इस अप्रत्याशित घटना से रिपोर्टर पहले तो थोड़ा चौंकता है, लेकिन फिर वह मुस्कुरा उठता है. उसकी मुस्कान इतनी सच्ची और प्यारी होती है कि देखने वाले भी एक पल के लिए मुस्कुराए बिना नहीं रह पाते.
लोगों ने किया वीडियो को खूब शेयर
इस वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. कुछ यूज़र्स इसे ‘नेचर का मैजिक’ बता रहे हैं, तो कुछ इसे इंसान और प्रकृति के बीच का खूबसूरत कनेक्शन कह रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में ऐसे मोमेंट्स दिल को सुकून देते हैं. बहुत ही प्यारा वीडियो.” वहीं एक अन्य ने कहा, “ये मोमेंट स्क्रिप्टेड नहीं था, इसीलिए और भी ज्यादा स्पेशल है.”
प्राकृतिक पलों की अहमियत
यह वीडियो एक बार फिर इस बात को साबित करता है कि प्रकृति के साथ जुड़ाव और उसके छोटे-छोटे पलों में जो सुकून छिपा होता है, वो किसी भी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होता. भागती-दौड़ती खबरों की दुनिया में यह वीडियो एक ताज़गी भरा पल लेकर आया है. रिपोर्टर की मुस्कान और चिड़िया की मासूमियत ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी न्यूज़ रूम से बाहर की दुनिया भी बहुत खूबसूरत होती है.