मछली का शिकार करने की बजाय जान बचाता नजर आया बगुला, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक क्रेन मछली की जान बचाते हुए दिखाई दे रही है. इस मछली ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral crane video on social media

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रेन (बगुला) अपने स्वभाव से बिल्कुल अलग व्यवहार करती नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मछली जमीन पर पड़ी होती है, वह तड़प रही होती है और पास ही एक क्रेन खड़ा होता है. आमतौर पर क्रेन मछलियों का शिकार करते हैं और उन्हें खाकर अपनी भूख मिटाते हैं. लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा होता है, जो हर किसी को चौंका देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisment

मछली की जान बचा लेता है

क्रेन न तो मछली पर झपट्टा मारता है और न ही उसे खाने की कोशिश करता है. बल्कि वह मछली को धीरे से अपनी चोंच में उठाता है और उसे वापस पानी में छोड़ देता है. यह देखकर लोग अचंभित हैं, क्योंकि यह व्यवहार किसी शिकारी पक्षी से उम्मीद नहीं की जाती.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने सौरभ राजपूत हत्याकांड पर बनाया ऐसा गाना, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

वीडियो पर यूज़र्स के रिएक्शन भी कमाल के हैं. किसी ने लिखा, “ये क्रेन नहीं, देवमानुष है जो धरती पर उतरा है.” तो किसी ने मजाक में कहा, “क्रेन ने व्रत रखा है शायद, आज फलाहार का दिन होगा!” कई लोगों ने इस वीडियो को करुणा, दया और प्रकृति की विचित्रता का अद्भुत उदाहरण बताया है.

यह वीडियो यह भी बताता है कि कभी-कभी प्रकृति अपने ही नियमों को तोड़ देती है. एक शिकारी का अपने शिकार को जीवनदान देना एक असाधारण घटना है. शायद यह हमें यह समझाने की कोशिश है कि संवेदनाएं केवल इंसानों तक सीमित नहीं हैं. वीडियो देखने के बाद यह सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि क्या पक्षियों और जानवरों में भी करुणा का भाव होता है?

 क्या वे भी कभी-कभी अपने प्राकृतिक स्वभाव से हटकर कुछ अलग कर सकते हैं? वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि जब एक पक्षी भी जीवनदान दे सकता है, तो इंसान होकर क्रूरता क्यों? यह वीडियो सिर्फ हैरान नहीं करता, बल्कि दिल छू जाता है और सोचने पर मजबूर करता है.

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार में कथा स्थल पहुंचे कथावाचक अभिनव अरोड़ा, बाउंसरों के साथ एंट्री का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

Viral News viral news in hindi Viral Khabar fish
      
Advertisment