/newsnation/media/media_files/2025/11/18/viral-video-accident-2-2025-11-18-16-39-10.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. वीडियो में एक स्कूटी सवार सड़क पर सामान्य रफ्तार से जाता दिखता है. तभी बगल से तेज रफ्तार में एक बड़ा डंफर निकलता है. डंफर स्कूटी के बिल्कुल पास आता है, स्कूटी सवार घबरा जाता है और बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर जाती है. गिरते ही उस पर से डंफर गुजर जाता है. वीडियो में ऐसा दिखता है कि भारी ट्रक सीधे उसके सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ जाता है.
स्कूटी सवार पर चढ़ जाता है डंपर
इस पूरी घटना को वीडियो में देखकर लोग सिहर उठते हैं, लेकिन इसके बाद का दृश्य और भी चौंकाने वाला है. हादसे के ठीक बाद वहां मौजूद कई लोग यह सब देखते हैं, लेकिन कोई भी घायल के पास नहीं जाता. सड़क पर गिरे व्यक्ति को लंबे समय तक कोई छूता तक नहीं. यह देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सवाल उठने लगे कि क्या सच में आज की तारीख में इंसानियत खत्म हो गई है?
क्या ऐसी घटना नहीं हुई?
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. जैसे-जैसे वीडियो वायरल हुआ, वैसे-वैसे इस पर शक भी बढ़ता गया. कई यूजर्स ने दावा किया कि वीडियो पूरी तरह एआई से बनाया गया है. उनका कहना है कि टक्कर के बाद व्यक्ति का शरीर बेहद असामान्य तरीके से हिलता है. फ्रेम के किनारों पर हल्की डिजिटल डिस्टॉर्शन है. डंफर के गुजरने के दौरान शैडो और लाइटिंग मैच नहीं करते है. आसपास खड़े लोगों की रिएक्शन में भी अस्वाभाविक ‘फ्रीज़’ जैसा प्रभाव दिखता है
ये भी पढ़ें- तो इन्हें कह सकते हैं गालीबाज सिपाही....? देखें वीडियो फिर आप भी यही कहेंगे, तेजी से वायरल हो रहा है
हर किसी का अलग-अलग रिएक्शन
इन दावों के चलते वीडियो की सत्यता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. कई लोग कह रहे हैं कि अगर यह वास्तविक वीडियो है तो इंसानियत पर गंभीर सवाल उठते हैं, और अगर यह एआई वीडियो है तो फिर इस तरह की क्लिप्स का इस्तेमाल डर और भ्रम फैलाने के लिए किया जा रहा है जो और भी खतरनाक है.
वीडियो भले ही असली हो या एआई का खेल, लेकिन इस वायरल क्लिप ने एक गंभीर बहस छेड़ दी है. एक ओर सड़क सुरक्षा और भीड़ की संवेदनहीनता पर सवाल उठ रहे हैं, तो दूसरी ओर यह चिंता भी गहरी होती जा रही है कि एआई के दौर में हम जो देख रहे हैं क्या वह सच है भी या नहीं? यह वीडियो एक चेतावनी है. सड़क पर भी और सोशल मीडिया पर भी.
ये भी पढ़ें- एक लॉलीपॉप पर पिघल गया चोर, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा यकीन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us