एक लॉलीपॉप पर पिघल गया चोर, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर दुकान में आता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर दुकान में आता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (52)

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी में भी डाला और भावुक भी कर दिया. वीडियो में दिखाई देने वाली घटना ने साबित कर दिया कि कभी-कभी सबसे कठोर दिखने वाले इंसानों के भीतर भी नरमी की एक चिंगारी छिपी होती है.

Advertisment

मोबाइल छीन लेता है 

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक चोर अचानक एक छोटी दुकान में घुसता है. चेहरा ढका हुआ और रवैया पूरी तरह से धमकाने वाला. वह दुकानदार पर रौब झाड़ते हुए पैसे और मोबाइल फोन छीन लेता है. दुकानदार डर के मारे कुछ कह नहीं पाता और माहौल स्पष्ट रूप से तनावपूर्ण दिखता है. चोर की हरकतों से साफ लगता है कि वह लूट की मंशा से ही दुकान में दाखिल हुआ था.

लॉलीपॉप बदल देता है मामला

लेकिन इसी दौरान फ्रेम में एक छोटी बच्ची दिखाई देती है, जो दुकान के किनारे बैठी लॉलीपॉप खा रही होती है. मासूमियत से भरी इस बच्ची को शायद समझ भी नहीं आता कि सामने क्या हो रहा है. वह बदहवास दुकानदार और चोर को कुछ देर देखती है. अगले ही पल वह अपनी छोटी-सी लॉलीपॉप चोर की ओर बढ़ाकर उसे ऑफर करती है मानो उसे शांत होने का संकेत दे रही हो.

चोर तो यहां पिघल जाता है

यहीं से इस वीडियो में ट्विस्ट आता है. बच्ची की इस मासूम पेशकश को देखकर चोर कुछ पल के लिए ठहर जाता है. उसका कठोर चेहरा ढीला पड़ जाता है और वह बच्ची की ओर देखकर पिघल जाता है. हैरानी की बात यह है कि इसी मासूमियत ने उसकी नीयत पूरी तरह बदल दी. वह तुरंत दुकानदार को लूटे हुए पैसे और मोबाइल वापस कर देता है. उसका पूरा व्यवहार अचानक नर्म हो जाता है और वह बिना किसी नुकसान पहुंचाए दुकान से बाहर निकल जाता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. अधिकांश यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो इस बात का सबूत है कि चोर का भी दिल होता है और कभी-कभी मासूमियत सबसे कठिन दिलों को भी नरम कर देती है. कई लोगों ने इसे मासूमियत की जीत बताया, तो कुछ ने कहा कि अगर बच्ची ना होती तो शायद नतीजा अलग होता. यह वीडियो सिर्फ वायरल कंटेंट नहीं, बल्कि एक याद दिलाने वाली कहानी बन गया है कि इंसानियत कभी-कभी सबसे अप्रत्याशित जगहों पर भी मिल जाती है.

Viral News
Advertisment