/newsnation/media/media_files/2025/11/17/bihar-police-viral-video-2025-11-17-19-36-57.jpg)
बिहार पुलिस Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार पुलिस का एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें दो पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान एक युवक से गाली-गलौज करते हुए दिखाई देते हैं. मामला एक व्लॉगर से जुड़ा है, जो बाइक चलाते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. जैसे ही वह एक ब्रिज के ऊपर पहुंचता है, सामने पुलिस की चेकिंग टीम खड़ी दिखती है. युवक पुलिस को देखते ही अपनी बाइक रोकने की कोशिश करता है, लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी उसे देखकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करता है. गालियां इतनी भद्दी हैं कि उन्हें दोहराना भी मुश्किल है.
गालीबाज पुलिस वाले
युवक शुरू से ही यह कहता हुआ दिखता है कि उसके पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं. लाइसेंस, RC, इंश्योरेंस सब कुछ. वह पुलिसकर्मियों से बार-बार विनती करता है कि बात तो सुन लीजिए, लेकिन दूसरा पुलिसकर्मी भी उसी अंदाज़ में उसे डांटते और गाली देते हुए दिखता है. वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि युवक समझाने की कोशिश करता है, लेकिन दोनों पुलिसकर्मी उसे सुनने के बजाय लगातार बदसलूकी करते रहते हैं.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर होने लगा और देखते ही देखते विवाद का रूप ले लिया. लोग बिहार पुलिस के इस व्यवहार को लेकर नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने सवाल उठाया कि क्या सड़क पर आम लोगों से ऐसे बर्ताव की अनुमति है? इसी वायरल वीडियो के साथ एक और क्लिप भी सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है.
वीडियो डिलीट करना पड़ेगा
इस दूसरे वीडियो में बाइकर का दावा है कि उसी पुलिसकर्मी का एक कॉल आया, जिसमें उसे धमकी दी गई कि वायरल वीडियो तुरंत डिलीट कर दो, नहीं तो गिरफ्तारी हो सकती है. युवक इस कॉल के जवाब में कहता है कि गलत उसके साथ हुआ है, इसलिए वह वीडियो डिलीट नहीं करेगा. उसका कहना है कि धमकी देना खुद इस बात का सबूत है कि पुलिसकर्मी अपनी गलती छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस ने की कार्रवाई
वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद अब बिहार पुलिस हरकत में आई है. पुलिस विभाग ने बताया है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. फिलहाल पूरा मामला सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना हुआ है और लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Sir my friend has received threats and we also have the recording as evidence. They are forcing him to delete the video and threatening to put him in jail without any fault
— Utkarsh Mishra (@MishraUtka88253) November 16, 2025
Sir you have the last 24 hours to take action If no action is taken, we will be forced to escalate this pic.twitter.com/0sUzp2PtRO
ये भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके में एक और बड़ा खुलासा, लाल किले के पास मिले 9 एमएम कारतूस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us