बाप रे बाप! ऐसे खतरनाक कोबरा सांप को कौन पकड़ता है, देख नहीं होगा यकीन

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो कोबरा सांप नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो कोबरा सांप नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral cobra video wildlife

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर आजकल सांपों से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. कभी कोई जंगल में कोबरा से भिड़ता दिखता है तो कभी किसी गांव में सांप निकलने पर हड़कंप मच जाता है. ऐसे ही एक चौंकाने वाले वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक युवक बिना किसी सुरक्षा उपकरण के दो खतरनाक कोबरा सांपों को पकड़ता हुआ नजर आता है.

Advertisment

युवक ने आसानी से लिया पकड़

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक दो कोबरा को बहुत ही सावधानी और आत्मविश्वास के साथ पकड़ता है. वह धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, दोनों सांपों की मूवमेंट पर नजर रखता है और सही मौके पर उन्हें पकड़ लेता है. आश्चर्य की बात यह है कि इस पूरी प्रक्रिया में उसने न तो दस्ताने पहने थे और न ही किसी प्रकार की सेफ्टी गियर का इस्तेमाल किया. 

वीडियो में दिख रहा युवक इतना आत्मविश्वास से भरा हुआ है कि सांपों को पकड़ने के बाद उन्हें अपने गले में डाल लेता है. यह देखना रोमांचक तो जरूर है, लेकिन उतना ही खतरनाक भी.  एक्सपर्ट के अनुसार, कोबरा दुनिया के सबसे ज़हरीले और खतरनाक सांपों में से एक होता है. इसके एक काटने से कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो जाती है. 

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘एनाकोंडा रिवर’ का डरावना वीडियो

कोबरा कितना खतरनाक होता है?

कोबरा एक जहरीला सांप होता है जो ज़्यादातर भारत, दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है. इसका ज़हर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो सीधा इंसान के नर्वस सिस्टम पर असर डालता है. अगर कोबरा किसी व्यक्ति को काट ले, और तुरंत इलाज न मिले, तो उसकी मौत संभव है. एक कोबरा के काटने में इतना ज़हर होता है कि वह एक साथ कई लोगों की जान ले सकता है. 

यही वजह है कि कोबरा को पकड़ना या उसके नज़दीक जाना किसी भी आम व्यक्ति के लिए जानलेवा हो सकता है. ऐसे में इस युवक का बिना सुरक्षा के इस तरह दो कोबरा पकड़ना हैरतअंगेज़ भी है और बेहद जोखिम भरा भी. 

ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप ने खुद पर ही किया आत्मघाती हमला, वीडियो देख कांप उठेगी आपकी रूह

king cobra video cobra video snake videos cobra video viral Viral cobra video Sanp Ka Video
      
Advertisment