Sanp Ka Video: सिरकटे सांप ने खुद पर ही किया आत्मघाती हमला, वीडियो देख कांप उठेगी आपकी रूह

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं.

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
headless snake video

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर अकसर सांपों के अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, वो न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि विज्ञान की कुछ अनसुनी सच्चाइयों को भी उजागर करता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ऐसा दृश्य देखने को मिलता है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है.

Advertisment

सिर कटने के बाद भी सांप में हरकत

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप का सिर पूरी तरह से कट चुका है और उसका शरीर दो हिस्सों में बंटा हुआ है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि सिर कटने के बावजूद सांप में हलचल बनी हुई है. जैसे ही सांप का कटा हुआ शरीर उसके सिर के पास पहुंचता है, तो वह खुद पर ही हमला कर देता है, मानो उसे लग रहा हो कि किसी ने उस पर हमला किया है. ये घटना दिखाती है कि सांप का सिर कटने के बाद भी उसमें हलचल क्यों बनी रहती है.

सांप ने खुद पर ही क्यों किया अटैक? 

असल में, किसी भी जीव का सिर कटने के बाद कुछ समय तक उसकी नसें और मांसपेशियां सक्रिय रहती हैं. यही कारण है कि कभी-कभी कटे हुए अंगों में हरकत देखी जाती है. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है, जहां सिर कटा सांप भ्रमवश अपने ही शरीर को दुश्मन समझकर उस पर हमला कर देता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप का सिर कट चुका है, फिर भी उसके जबड़े हिल रहे हैं और वह प्रतिक्रिया दे रहा है. ये नजारा जितना अजीब है, उतना ही डरावना भी है.

आखिर ऐसा क्यों होता है?

विज्ञान के अनुसार, कुछ खास जीवों में न्यूरोमस्कुलर रेस्पॉन्स (neuromuscular response) की वजह से ऐसी हरकतें देखने को मिलती हैं, जो इंसानी समझ से परे लगती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे डरावना मान रहे हैं, तो कुछ इसे प्रकृति का चमत्कार बता रहे हैं. लेकिन एक बात तय है इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्रकृति के रहस्य अभी भी इंसान की समझ से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘एनाकोंडा रिवर’ का डरावना वीडियो

snake video snake video viral snake videos snake video viral today snake video trending Sanp Ka Video Big Snake Video
      
Advertisment