/newsnation/media/media_files/2025/05/28/9Wm6OVU7DcRJfX6b5S42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने के बाद से सोशल मीडिया पर फर्जी लेकिन बेहद असली दिखने वाले वीडियो की बाढ़ सी आ गई है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नदी में दर्जनों विशालकाय एनाकोंडा तैरते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो इतना वास्तविक लगता है कि कई लोग इसे सच मान बैठे.
पानी में एक साथ इतने सारे सांप
यह वीडियो ट्विटर यूज़र @official_Sheye द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर नदी के ऊपर उड़ रहा है और उसमें बैठे लोग नीचे झांककर हैरानी से देख रहे हैं. नीचे का नज़ारा किसी हॉरर फिल्म जैसा लगता है. लगभग 50 से 100 फीट लंबे एनाकोंडाओं का झुंड नदी में तैरता नज़र आ रहा है. ये सांप आराम से पानी में इधर-उधर घूम रहे हैं, मानो यह नदी उनका पिकनिक स्पॉट हो.
वीडियो में दिखा 100 फीट लंबा सांप
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “एनाकोंडा नदी का हेलीकॉप्टर व्यू… डरावना नज़ारा… यहां से कुछ भी ज़िंदा बाहर नहीं आता.” ये लाइनें दर्शकों के मन में और भी भय भर देती हैं.
वीडियो को देख कई लोगों ने यह कल्पना की कि अगर कोई इंसान उस नदी में गिर जाए तो उसका क्या होगा. कुछ ने लिखा कि इतने बड़े एनाकोंडा इंसानों को जिंदा निगल सकते हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि यह वीडियो पूरी तरह से AI-जनरेटेड है. असलियत में एनाकोंडा की लंबाई अधिकतम 26 फीट तक ही होती है. वीडियो में दिखाए गए 100 फीट लंबे सांप और इतनी बड़ी संख्या पूरी तरह से काल्पनिक है.
इस क्लिप को अब तक 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. कुछ लोगों ने डर के साथ इसे शेयर किया, तो कुछ ने इसे मनोरंजन के रूप में लिया. एक यूज़र ने लिखा कि उन्हें डर लग रहा था कहीं हेलीकॉप्टर नदी में न गिर जाए, वहीं एक अन्य ने कहा कि वीडियो स्पष्ट रूप से AI से बना है.
😲🥺Helicopter view of anaconda river,.
— SÈYE (@official_Sheye) May 14, 2025
A scary view..
Nothing comes out alive here. pic.twitter.com/ObKfR1Untk
ये भी पढ़ें- दो मुंह वाला सांप होता है इतना महंगा, कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचती है करोड़ों में
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us