हाथों से युवक ने उखाड़ दी भ्रष्ट सिस्टम वाली सड़क, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक नई सड़क को हाथों से उखाड़ देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हैरानी होती है कि आखिर कैसे कोई ऐसा काम कर सकता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक नई सड़क को हाथों से उखाड़ देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हैरानी होती है कि आखिर कैसे कोई ऐसा काम कर सकता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video sadak

वायरल सड़क वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने पूरे देश में गुस्से की लहर पैदा कर दी है. इस वीडियो में एक शख्स अपने नंगे हाथों से एक नई बनी सड़क को उखाड़ते हुए नजर आता है. हैरानी की बात ये है कि सड़क ऐसे उखड़ती है जैसे किसी ने कोई गलीचा बिछा रखा हो. इस वीडियो को महाराष्ट्र का बताया जा रहा है, और ये सामने आते ही लोगों के बीच भारी नाराजगी फैल गई है.

Advertisment

घटिया माल से बनी सड़क

वीडियो में दिख रहा है कि सड़क की ऊपरी परत बेहद कमजोर है और उसे उखाड़ने में ज्यादा ताकत भी नहीं लग रही. सड़क के नीचे की परतें भी काफी हल्की और कमजोर नजर आती हैं, जिससे ये साफ हो जाता है कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

लोगों का कहना है कि ये सिर्फ सड़क की नहीं, बल्कि सिस्टम की भी हालत बयां करता है, जहां न तो गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है और न ही जिम्मेदारी तय होती है. नागरिकों ने इस वीडियो को भ्रष्टाचार, लापरवाही और निरीक्षण के अभाव का जीता-जागता उदाहरण बताया है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता

टैक्सपेयर्स के पैसे का क्या? 

टैक्सपेयर्स के पैसे से बनने वाली सार्वजनिक संरचनाओं में ऐसी गुणवत्ता देख लोग गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही ये सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि ऐसे निर्माण कार्यों की निगरानी कौन करता है और क्यों नियमित ऑडिट नहीं किए जाते?

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि देश में विकास कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता जांच की व्यवस्था बेहद कमजोर है. अगर समय रहते इस पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आती रहेंगी.

ये भी पढ़ें- मगरमच्छों के साथ ऐसा बर्ताव? वायरल वीडियो में केयरटेकर ने दिखाई दिलेरी, लोग बोले- ‘ये इंसान है या जादूगर’

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment