/newsnation/media/media_files/2025/07/08/viral-crocodile-video-beaten-2025-07-08-20-14-27.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक इंसान बगैर किसी डर के दर्जनों मगरमच्छों के बीच घुस जाता है और उन्हें जैसे-तैसे संभालता है. ये वीडियो जितना हैरान करने वाला है, उतना ही खतरनाक भी दिखता है.
ऐसे कौन करता है पिटाई?
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बाड़े के अंदर कई मगरमच्छ मौजूद हैं, जिनमें से कुछ पानी के बाहर और कुछ किनारे आराम कर रहे होते हैं. तभी वहां उनका केयरटेकर प्रवेश करता है. आमतौर पर कोई भी व्यक्ति इतने खतरनाक जानवरों के पास जाने से कतराएगा, लेकिन यह शख्स बिल्कुल बेपरवाह नजर आता है. वह न केवल मगरमच्छों के करीब जाता है, बल्कि उन्हें हल्के से डंडे या हाथ के इशारे से पानी में ढकेल देता है जैसे वो कोई पालतू जानवर हों.
केयरटेकर करता है हर रोज ऐसा काम
इस दौरान मगरमच्छों में थोड़ी बहुत हलचल जरूर होती है, लेकिन न केयरटेकर को कोई डर नजर आता है और न ही कोई घबराहट. वह बेहद सामान्य ढंग से अपने काम में लगा रहता है और मगरमच्छ भी मानों उसकी बात समझते हुए निर्देशों का पालन करते नजर आते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान रह गए हैं. कुछ ने इस शख्स की हिम्मत की तारीफ की है तो कुछ ने उसे “मगरमच्छों का जादूगर” करार दिया है. वहीं कई यूज़र्स ने सवाल भी उठाया है कि क्या यह तरीका मगरमच्छों के साथ सही है? क्या यह ट्रेनिंग है या फिर जबरदस्ती?
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वीडियो किस देश या जगह का है, लेकिन वीडियो ने साफ कर दिया है कि इंसान और जानवरों के रिश्ते कितने पेचीदा और दिलचस्प हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक सिंग्नल पर भीख मांगवाने के लिए बच्चियों के साथ किया जाता है ऐसा काम, सामने आया वीडियो