/newsnation/media/media_files/2025/01/09/okoBLj6dqhsHNgYpwwzX.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर आए दिन सड़क सुरक्षा को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. ट्रैफिक पुलिस लोगों से आग्रह करती है कि सड़क पर चलते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन करें. यहां तक प्रशासन की तरफ सड़कों पर कई ऐसे होर्डिंग भी लगाए जाते हैं, जिसमें स्पष्ट तौर पर सड़क सुरक्षा को लेकर बातें लिखीं होती हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी पब्लिक सुनती नहीं है और जब घर से बाहर निकलते हैं तो अपनी जेब में ट्रैफिक नियमों की बातों का लिफाफा बनाकर रख लेते हैं.
आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस ऐसी जानकारी देता है, जो आप में से कई लोग ऐसी बंल्डर गलती हर रोज करते हैं. वहीं, इस वीडियो में एक क्लिप भी है, जो दिखता है कि भारत में कुछ भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
आप भी यूज करते हैं ऐसा हेलमेट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस वाला अपने हाथ में हेलमेट ले रखा है, वो हेलमेट को तोड़ते हुए कहता है, ये हेलमेट नहीं है. आपको लगता है कि हेलमेट है, ये नहीं है. ट्रैफिक पुलिस वाला दोनों हेलमेट से लड़ाता है और फिर क्या होता है. एकदम से हेलमेट टूट जाता है.
पुलिसकर्मी ये बताने का कोशिश करता है कि जो आप हेलमेट सड़क से कुछ भी खरीद लेते हैं, वो आपको एक्सीडेंट के दौरान बिल्कुल भी मदद नहीं करेगा. वो टूट जाएगा और आपकी मौत हो जाएगी. इस वीडियो क्लिप में देखा जाता है कि एक युवक हेलमेट की जगह पर पीवीसी पाइप पहनकर बाइक चला रहा होता है, जो अपने आप में खतरनाक है. इसमें कोई शक नहीं है कि सड़क पर लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं.
India is not for beginners 💀 pic.twitter.com/4OY29UKcpV
— Mi-Chan (@juicyyfruityyyy) January 8, 2025
ये भी पढ़ें- आसमान से हुई नोटों की बारिश, लूटने के लिए उमड़ पड़ी भीड़!
आए दिन हजार लोगों की होती है मौत
बता दें कि सड़क पर आए दिन हजारों की संख्या में एक्सीडेंट होते हैं. इन एक्सीडेंट में कई लोगों की जान चली जाती है. इसमें कई ऐसे लोग होते हैं, जो ओवर स्पिडिंग गाड़ी ड्राइवर करते हैं या फिर ट्रैफिक नियमों को ताख पर रख देते हैं. सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 5 साल ज्यादा हादसे से होने वाली मौत साल 2022 में सबसे अधिक हुई. साल 2022 में 1,68,491 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई. अगर राज्यों के मुताबिक देखें तो यूपी में सबसे ज्यादा घटनाएं होती हैं और यहां लोग मारे जाते हैं. वहीं, तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. इसके बाद तीसरे नंबर आर्थिक शहर मुंबई का है.
ये भी पढ़ें- पहले कुचला पैर...फिर तोड़ा बिजली का खंभा, सामने सीकर से थार के आतंक का वीडियो!