/newsnation/media/media_files/2025/01/08/iP8wpATPvcbVQ3h38Inx.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आसमान नोटों की बारिश हो रही है. सोशल मीडिया पर नोटों की बारिश का वीडियो छाया हुआ है.
आसमान से पैसों की बारिश
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आसमान नोट बरस रहे होते हैं. नोटो की संख्या इतनी है कि जमीन पर गिरते ही लोग उसे लूट रहे होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से 10 रुपये के नोट ज्यादा गिर रहे हैं. नोट जैसे गिरते आ जा रहे हैं, वहां पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
बता दें कि सामान्य तौर ये तब देखने को मिलता है, जब शादी-वादी होती है. इस दौरान खुब सारे पैसे उड़ाए जाते हैं. शायद हो सकता है कि शादी के दौरान ये नोटों की बारिश की गई होगी. हालांकि, ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
आखिर कौन से उड़ाता है नोट?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि भाई देखना कल सुबह भी लोग पैसे देखने आएंगे कि कहीं मिल ना जाए.
एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो ये देख गुस्सा आ रहा है, जब हम नोट या पैसा गिरता है तो हम उसे प्रणाम करते हैं क्योंकि हम लक्ष्मी मां के रूप में देखते हैं लेकिन यहां तो पैसों की इज्जत ही नहीं है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये कौन लोग हैं, जो इतने सारे पैसे उड़ा रहे हैं. वीडियो पर कई लोगों ने फनी कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि लगता है, कैमरामैन किसी रईस घर से है, उसे तो परवाह ही नहीं है कि यहां नोट भी ले ले.
ये भी पढ़ें- युवती ने अपने डांस से हिला दिया पूरा सिस्टम, तेजी से हो रहा है वायरल!