/newsnation/media/media_files/2024/12/31/W7OpuJJ7typGNQfADfEn.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया की दुनिया मनोरंजन, हंसी-मजाक और कभी-कभी विवादित घटनाओं का अड्डा बन चुकी है. यहां हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों को सोचने और कभी-कभी हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती और उसके पड़ोसी युवक के बीच का अजीबोगरीब वाकया देखने को मिलता है.
पड़ोसी को कर दिया गुस्सा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती अपनी छत पर रील बनाने में व्यस्त है. वो पूरी मस्ती और आत्मविश्वास के साथ कैमरे के सामने पोज दे रही होती है. तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक, जो अपनी छत पर मौजूद है, चुपके से युवती का वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है. युवक इस दौरान एक ऐसी कमेंट करता है, जिसे सुनकर युवती का गुस्सा फूट पड़ता है.
कर दिया पड़ोसन को गुस्सा, मिल गई कलेजे को ठंडक
— Nisha (@y_iamcrazyy) December 30, 2024
बेचारी चुपके से छत पर वीडियो बना रही थी pic.twitter.com/ho88nFDkL0
युवक कहता है, “सुबह-सुबह नीले शुट में कतई जहर लग रही है.” युवक की इस हरकत पर युवती तुरंत अपना आपा खो बैठती है. वह गुस्से में आकर अपने ट्राइपॉड स्टैंड को नीचे फेंक देती है और तेजी से नीचे चली जाती है. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि युवती इस कमेंट से बेहद नाराज है.
कर दिया पड़ोसन को गुस्सा, मिल गई कलेजे को ठंडक
— Nisha (@y_iamcrazyy) December 30, 2024
बेचारी चुपके से छत पर वीडियो बना रही थी pic.twitter.com/ho88nFDkL0
ये भी पढ़ें- भाभी मुझे देखकर स्माइल करती हैं...भाई तू, जब देवर ने भाई को बताई सच्चाई, फिर जो हुआ
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
हालांकि, इस घटना के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे मज़ाकिया घटना मान रहे हैं, तो कुछ इसे युवती की निजता में दखलअंदाजी करार दे रहे हैं. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया की बढ़ती सीमा और उसकी नैतिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर यह मनोरंजन का साधन बनता है, वहीं दूसरी ओर कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो सोचने पर मजबूर करती हैं कि हमें दूसरों की निजता का सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पियक्कड़ मालिक को धक्का मार घर ले गया बैल, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो!