/newsnation/media/media_files/2025/03/02/WtaoiyrGtukHKlIpHBUY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Viral News: सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब और फनी वीडियो की कोई कमी नहीं है. आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक चूहे को शराब पिलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, और लोग इसे देखकर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या है वीडियो में खास?
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक युवक एक बोतल के ढक्कन में शराब डालता है और धीरे-धीरे उसे चूहे के पास ले जाता है. चौंकाने वाली बात यह है कि चूहा बिना किसी झिझक के ढक्कन में भरी शराब को पीने लगता है. कुछ ही देर में चूहे पर शराब का असर दिखने लगता है और उसका संतुलन बिगड़ने लगता है.
वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा तब आता है जब नशे में चूर यह चूहा अचानक एक कुत्ते के पीछे भागने लगता है. आमतौर पर कुत्ते चूहों का पीछा करते हैं, लेकिन इस वीडियो में बिल्कुल उल्टा होता नजर आता है. जैसे ही चूहा कुत्ते की ओर बढ़ता है, वह डरकर इधर-उधर भागने लगता है. इस नजारे को देखकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे लोग भी हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- भजन गाने को कहा, बच्चा गाने लगा भोजपुरी गाना, ये देख हंसी नहीं रोक पाए लोग
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया. इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर इसे हजारों बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब तो चूहों को भी शराब का स्वाद पसंद आने लगा.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “ये चूहा तो कुत्तों की दुनिया का नया गैंगस्टर बन गया.” कुछ लोगों का कहना है कि किसी भी जानवर को नशीले पदार्थ देना उसकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. शराब किसी भी जानवर के लिए जहरीली साबित हो सकती है और इससे उनकी जान को खतरा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-"पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर