/newsnation/media/media_files/2025/03/01/8YXYM68Z8IYHub44uBeX.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन ना हो. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विशाल अजगर महिला को निगल जाता है. सोशल मीडिया पर अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या सच में अजगर ने महिला को लिया निगल?
वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि एक विशाल अजगर ने एक महिला को निगल लिया. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग अजगर के आसपास इकट्ठा हैं और उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को देख कर डर और चिंता व्यक्त कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे फेक बताते हुए सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के वीडियो वायरल हुए हैं. पहले भी कई बार सांपों और जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से कुछ बाद में गलत साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- मनाली में भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर जलभराव, गाड़ियां पानी में तैरती दिखीं
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई क्या है? न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है. कई बार ऐसे वीडियो एडिट किए जाते हैं या गलत दावों के साथ शेयर किए जाते हैं. इसलिए, किसी भी वायरल वीडियो पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करना जरूरी है. इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो भरमार है, जिसमें यही सब दावा किया गया है, लेकिन एक भी सही नहीं होता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये पढ़ें-ओह EMI का दर्द, कार मालिक ने गाड़ी पर लिखा ऐसा मैसेज कि सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो