चलती ट्रेन में निकला विशाल अजगर, वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक विशाल अजगर सांप ट्रेन के बाथरूम और गेट के पास नजर आ रहा होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक विशाल अजगर सांप ट्रेन के बाथरूम और गेट के पास नजर आ रहा होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
python train viral video

ट्रेन में अजगर सांप का वीडियो वायरल Photograph: (Instagram/station_se_story_tak_rk)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. वीडियो में एक बड़ा सा सांप ट्रेन के बाथरूम और गेट के पास दिखाई देता है. शुरुआत में लगता है कि ये कोई सामान्य सांप है, लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये रॉक पायथन (Rock Python) है यानी एक विशाल और भारी प्रजाति का अजगर है.

Advertisment

सांप नीचे से आता है

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप नीचे की ओर से धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है. यात्री हैरानी में उसकी गतिविधि रिकॉर्ड कर रहे हैं. अजगर काफी शांत दिखता है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा, लेकिन उसकी मौजूदगी ने ही सभी को डरा दिया.

आखिर किस ट्रेन की है ये घटना? 

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस ट्रेन का है और कब का है. लेकिन वीडियो में दिख रहे डिब्बे की बनावट और माहौल देखकर ऐसा लगता है कि यह भारतीय रेलवे की किसी ट्रेन का ही दृश्य है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने मजाक में लिखा, “ट्रेन में अब वाइल्डलाइफ सफारी भी शुरू हो गई है.” तो किसी ने चिंता जताते हुए कहा, “अगर इतना बड़ा सांप बाथरूम में निकले तो किसी की भी हालत खराब हो जाएगी.”

ये भी पढ़ें- "मुंबई आना है तो मराठी बोलना पड़ेगा..." आसमान में उड़ते हुए महिला ने दी खुली धमकी

ये वीडियो कई सवाल खड़े करते हैं

कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि आखिर इतनी बड़ी अजगर जैसी प्रजाति ट्रेन में आई कैसे? क्या ये किसी स्टेशन के पास झाड़ियों या जंगल वाले इलाके से चढ़ गया? हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह वाकया निश्चित रूप से सुरक्षा और स्वच्छता पर कई सवाल खड़े करता है.

इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि सोशल मीडिया पर रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैरान करने वाले नज़ारे किस तरह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं और इस बार चर्चा का केंद्र है ट्रेन के बाथरूम में निकला “रॉक पायथन”.

ये भी पढ़ें- दर्द से तड़प रहा था भालू, फिर भारतीय सेना ने पेश की मिसाल, वीडियो देख छू जाएगा दिल

snake in train snake videos snake video snake video trending Big Snake Video Sanp Ka Video long python giant python Python
Advertisment