"मुंबई आना है तो मराठी बोलना पड़ेगा..." आसमान में उड़ते हुए महिला ने दी खुली धमकी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला मराठी भाषा को लेकर एक युवक को धमकी दे रही होती है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला मराठी भाषा को लेकर एक युवक को धमकी दे रही होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
marathi news

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक युवक और महिला के बीच मराठी भाषा को लेकर तीखी बहस देखने को मिल रही है. वीडियो ने भाषा और क्षेत्रीय पहचान को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है.

Advertisment

फ्लाइट के अंदर ही मारपीट

वीडियो में दिखता है कि फ्लाइट के अंदर बैठे युवक और महिला के बीच बात-चीत अचानक विवाद में बदल जाती है. महिला युवक से कहती है, “अगर तुम मुंबई जा रहे हो, तो मराठी बोलनी पड़ेगी.” इस पर युवक जवाब देता है, “आप कैसे कह सकती हैं कि मुझे मराठी ही बोलनी होगी? ये गलत है.”

दोनों के बीच जारी रहती है बहस

दोनों के बीच नोकझोंक बढ़ती है और युवक महिला पर बदतमीजी का आरोप लगाता है. वहीं, महिला गुस्से में कहती है, “तुम मुंबई उतरो, मैं बताती हूं.” युवक तुरंत कहता है, “देखिए, मुझे एयर इंडिया की फ्लाइट में धमकी दी जा रही है.” दोनों के बीच बहस लगातार जारी रहती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और यूज़र्स इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

कई लोगों ने महिला के बयान को भाषाई अहंकार बताया, तो कुछ ने कहा कि यात्रियों को आपसी सम्मान बनाए रखना चाहिए. वहीं, कुछ यूज़र्स का कहना है कि मुंबई भारत का हिस्सा है, किसी पर किसी भाषा की मजबूरी नहीं थोपी जा सकती.

पिछले कुछ महीनों में भाषा को लेकर झगड़ों के वीडियो बार-बार वायरल हो रहे हैं. कभी हिंदी बनाम तमिल, तो कभी मराठी बनाम अंग्रेज़ी. यह घटना एक बार फिर इस सवाल को उठाती है कि क्या भाषा पहचान का प्रतीक है या आपसी दूरी का कारण बन रही है.

ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच हुआ जोरदार मुकाबला, किस करते हुए वीडियो वायरल

Hindi Marathi clash Marathi Air India viral news in hindi Viral News
Advertisment