/newsnation/media/media_files/2025/10/23/marathi-news-2025-10-23-17-09-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक युवक और महिला के बीच मराठी भाषा को लेकर तीखी बहस देखने को मिल रही है. वीडियो ने भाषा और क्षेत्रीय पहचान को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है.
फ्लाइट के अंदर ही मारपीट
वीडियो में दिखता है कि फ्लाइट के अंदर बैठे युवक और महिला के बीच बात-चीत अचानक विवाद में बदल जाती है. महिला युवक से कहती है, “अगर तुम मुंबई जा रहे हो, तो मराठी बोलनी पड़ेगी.” इस पर युवक जवाब देता है, “आप कैसे कह सकती हैं कि मुझे मराठी ही बोलनी होगी? ये गलत है.”
दोनों के बीच जारी रहती है बहस
दोनों के बीच नोकझोंक बढ़ती है और युवक महिला पर बदतमीजी का आरोप लगाता है. वहीं, महिला गुस्से में कहती है, “तुम मुंबई उतरो, मैं बताती हूं.” युवक तुरंत कहता है, “देखिए, मुझे एयर इंडिया की फ्लाइट में धमकी दी जा रही है.” दोनों के बीच बहस लगातार जारी रहती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और यूज़र्स इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कई लोगों ने महिला के बयान को भाषाई अहंकार बताया, तो कुछ ने कहा कि यात्रियों को आपसी सम्मान बनाए रखना चाहिए. वहीं, कुछ यूज़र्स का कहना है कि मुंबई भारत का हिस्सा है, किसी पर किसी भाषा की मजबूरी नहीं थोपी जा सकती.
पिछले कुछ महीनों में भाषा को लेकर झगड़ों के वीडियो बार-बार वायरल हो रहे हैं. कभी हिंदी बनाम तमिल, तो कभी मराठी बनाम अंग्रेज़ी. यह घटना एक बार फिर इस सवाल को उठाती है कि क्या भाषा पहचान का प्रतीक है या आपसी दूरी का कारण बन रही है.
जाने माने यूट्यूबर के साथ एयर इंडिया @airindia के फ्लाइट में धमकी दिया गया कि तुम मुंबई जा रहे हो तुमको मराठी आनी चाहिए नहीं तो एयरपोर्ट पर देख लेंगे तुमको ।
— RAJSHEKHAR VERMA (@shekhar_br02) October 23, 2025
धमकी देने वाला महिला या पुरुष जो भी है @HyundaiIndia का कर्मचारी मालूम होता है।
क्या @HyundaiIndia ऐसे रेसिस्ट लोगों को… pic.twitter.com/QvTcRyLn1O
ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच हुआ जोरदार मुकाबला, किस करते हुए वीडियो वायरल