तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच हुआ जोरदार मुकाबला, किस करते हुए वीडियो वायरल

Big Boss 19 Update: बिग बॉस 19 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने टास्क के दौरान तान्या पर किस करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

Big Boss 19 Update: बिग बॉस 19 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने टास्क के दौरान तान्या पर किस करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg boss 19 update tanya mittal kiss video viral on social media

Big Boss 19 Update

Big Boss 19 Update: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 चर्चा में बना हुआ है, लेकिन शो में मालती चाहर के आने बाद और भी ड्रामा का देखने को मिल रहा है. जी हां, शो में मालती और तान्या के बीच रोज नए झगड़े या बहस देखने को मिल रही है. इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. मालती के लागए गए आरोप पर तान्या को बाद में रोत हुए भी देखा गया. इसके साथ ही अब तान्या का किस करते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

Advertisment

कैप्टेंसी टास्क के दौरान मचा हंगामा

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में फैंस को कैप्टेंसी टास्क में जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिला. कंटेस्टेंट्स को जोड़ी में पजल टास्क परफॉर्म करना था, जहां उन्हें संचालक की फोटो वाली पजल सॉल्व करनी थी. चार राउंड चले इस टास्क में हर बार अलग-अलग कप्तान को संचालक बनाया गया, जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा पजल हल करता, वो कैप्टन बनने का दावेदार बनता. लेकिन माहौल तब गर्माया जब तान्या और मालती का आमने-सामने आए.

मालती का तान्या पर आरोप 

टास्क के समय एक राउंड में तान्या मित्तल और मालती चाहर आमने-सामने थीं और उन्हें अमाल मलिक की फोटो वाली पजल सॉल्व करनी थी. मालती से अमाल की पजल को बचाने के लिए तान्या पजल को कसकर पकड़कर फ्लोर पर लेट गईं. इसी बीच मालती ने तान्या पर अमाल की फोटो को किस किया है ऐसा आरोप लगाया. जब मालती ने तान्या से इस पर सवाल किया, तो तान्या ने साफ इंकार कर दिया. लेकिन घर के किसी भी अन्य सदस्य ने ये सीन नहीं देखा. वहीं, टास्क खत्म होने के बाद भी मालती इस बात पर अड़ी रहीं कि उन्होंने तान्या को अमाल की फोटो पर किस करते देखा था.

तान्या की Kiss वाली वीडियो वायरल

कैप्टेंसी टास्क से तान्या का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें तान्या कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल की फोटो को बचाती नजर आ रही हैं. वैसे तो वीडियो में ये क्लियर नहीं देखा जा रहा हैं कि तान्या ने अमाल की फोटो को किस किया की नहीं, लेकिन मालती के हस्ते हुए रिएक्शन ये कुछ और ही बताते हैं. अब वीकेंड के वॉर पर ही पता चलेगा क्या सच है क्या झूठ.

ये भी पढ़ें: OTT पर इस दिन रिलीज होगी Maharani Season 4, हुमा कुरैशी छिनेंगी प्रधानमंत्री की कुर्सी?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi tanya mittal malti chahar Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Updates
Advertisment