/newsnation/media/media_files/2025/10/10/maharani-season-4-ott-release-date-announcehuma-qureshi-web-series-stream-7-november-on-sony-liv-2025-10-10-13-54-15.jpg)
Maharani Season 4 OTT Release Date
Maharani Season 4 OTT Release Date: बिहार चुनाव 2025 के बीच फिर से हुमा कुरैशी का राजनैतिक तेवर और दमदार डायलॉग्स देखने के लिए मिलने वाला है. जी हां, सोनी लिव की सुपरहिट वेब सीरीज में हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ भी शामिल है. जहां इस वेब सीरीज के सीजन 4 का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो वहीं इसी बीच ‘महारानी’ के चौथे सीजन का ट्रेलर मेकर्स ने ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है.
ट्रेलर में क्या है खास?
हुमा कुरैशी और सोहम शाह की वेब सीरीज 'महारानी' के मेकर्स ने चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, तो चलिए ओटीटी रिलीज डेट जानने से पहले इसके ट्रेलर के बारे में आपको कुछ बाते बताते हैं. आने वाले सीजन 4 में हुमा कुरैशी जो महारानी सीरीज में रानी भारती का किरदार निभा रही हैं, वो इस बार बिहार के विकास के लिए दिल्ली की सत्ता की ओर कदम बढ़ाती दिख सकती हैं. इस बार कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है. ट्रेलर देखकर यही लगता है कि इस बार कोई छोटी मोटी चाल नहीं, बल्कि रानी भारती ने सीधा बड़ा दांव खेला है.
हुमा कुरैशी की प्रधानमंत्री को चुनौती
ट्रेलर में हुमा कुरैशी यानि रानी भारती के दमदार डायलॉग से फैंस इस सीजन के लिए और भी एक्साइट हो गए हैं. रानी भारती ट्रेलर में कहती हैं कि, 'प्रधानमंत्री जी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, रानी भारती दिल्ली आ रही हैं. सिंघासन खींच लेंगे आपका.’ रानी के इस डायलॉग से पता चलता है कि वो बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी को चुनौती देते हुए दिखाई देने वाली हैं. ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि महारनी का नया सीजन 4 बेहद मजेदार होने वाला है.
कब और कहां देख सकते हैं सीजन 4?
अगर आप भी इस पावरफुल ड्रामा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, तो आपको बता दें कि मेकर्स ने ट्रेलर के साथ डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. जी हां, 7 नवंबर को सोनी लिव पर आप सब महारानी सीजन 4 देख सकते हैं. वहीं, ट्रेलर रिलीज के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौट आई है. रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हैं.’
ये भी पढ़ें: 'नोटबंदी से हुआ बड़ा नुकसान', Raj Kundra ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले को लेकर दी सफाई