'नोटबंदी से हुआ बड़ा नुकसान', Raj Kundra ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले को लेकर दी सफाई

Raj Kundra Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने हाल ही में 60 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में सफाई दी है.चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Raj Kundra Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने हाल ही में 60 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में सफाई दी है.चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Shilpa Shetty husband Raj Kundra gave explanation about 60 crore fraud case

Raj Kundra Case

Raj Kundra Case: बिजनेसमैन राज कुंद्रा और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 60 करोड़ रुपये की कथित फाइनेंसियल धोखाधड़ी के एक मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जांच के घेरे में हैं. मामले में शिकायतकर्ता व्यवसायी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि एक लोन-कम-इन्वेस्टमेंट डील के तहत दंपति ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया. इसी बीच अब राज कुंद्रा ने इसपर सफाई दी है. 

Advertisment

'नोटबंदी से हुआ भारी नुकसान'

पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा ने EOW को बताया कि उनकी कंपनी इलेक्ट्रिकल और घरेलू उपकरणों के व्यापार में थी. लेकिन 2016 की नोटबंदी के चलते कंपनी को भारी वित्तीय झटका लगा, जिससे वो समय पर कर्ज चुकाने में असमर्थ रही. कुंद्रा ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कंपनी का कारोबार ठप हो गया.

शिल्पा शेट्टी से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ

EOW अधिकारियों ने इस मामले में शिल्पा शेट्टी से करीब साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की, जबकि राज कुंद्रा का दूसरी बार बयान दर्ज किया गया. जांच एजेंसी ने संकेत दिया है कि आने वाले हफ्तों में दोनों को फिर से समन किया जा सकता है.

कोर्ट ने विदेश यात्रा की इजाजत देने से किया इंकार

इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की विदेश यात्रा की याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने कहा कि यदि वो अमेरिका या किसी अन्य देश की यात्रा करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले 60 करोड़ रुपये की राशि जमा करनी होगी. इसके साथ ही कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (LOC) पर रोक लगाने से भी इंकार कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ता दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने एक व्यावसायिक डील के तहत 60 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया. ये डील कथित तौर पर एक निवेश और लोन योजना के रूप में पेश की गई थी. कोठारी ने अगस्त महीने में मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया.

ये भी पढ़ें: ‘उमराव जान’ से लेकर ‘चांदनी’ तक, एवरग्रीन रेखा के वो 5 आइकॉनिक किरदार, जिन्हें कोई नहीं दे सकता टक्कर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें shilpa shetty Raj kundra case Raj Kundra Shilpa Shetty Raj kundra case update
Advertisment