/newsnation/media/media_files/2025/10/10/evergreen-actress-rekha-birthday-special-know-her-5-superhit-movie-with-her-iconic-characters-2025-10-10-12-09-02.jpg)
Evergreen Actress Rekha Birthday Special
Evergreen Actress Rekha Birthday Special: सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा जब हिंदी फिल्मों में आई थीं, तो उनकी शारीरिक बनावट और गहरे रंग के साथ-साथ ड्रेसिंग सेंस और मेकअप का मजाक उड़ाया जाता था. वहीं अब वो दिन है जब लोग रेखा से इंस्पायर होते हैं और इसके साथ ही सदा-सदा के लिए रेखा को एवरग्रीन का टैग भी मिला. जी हां, ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने लुक्स से ऑडियंस को दीवाना बनाने वाली रेखा 71 की उम्र में भी किसी इवेंट में देखी जाती हैं, तो वो पूरी लाइमलाइट लूट लेती हैं. वहीं रेखा 10 अक्टूबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं, तो ऐसे में हम आपको रेखा के 5 आइकॉनिक किरदारों के बारे में बताते हैं, जिनमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीत लिया.
मंजू दयाल
रेखा ने साल 1980 की ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में फिल्म 'खूबसूरत' में मंजू दयाल का किरदार बड़े ही दिलचस्प अंदाज में निभाया था. इस फिल्म में रेखा ने चुलबुली, बेबाक और मस्ती से अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत लिया. अशोक कुमार के साथ उनकी केमिस्ट्री भी खूब सराही गई थी.
उमराव जान
फिल्म 'उमराव जान' में रेखा का मन मोह लेने वाला अंदाज, आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म उमराव जान में रेखा ने एक तवायफ का किरदार निभाया था, जो आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार भूमिकाओं में गिना जाता है. 'उमराव जान' के रूप में रेखा ने न सिर्फ अपनी गहरी अदाकारी से लोगों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि उनकी नजाकत भरी अदाएं, उनका बेहतरीन नृत्य और क्लासिकल लुक्स ने भी इस किरदार को अमर बना दिया. मुजफ्फर अली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आज भी अपने शायरी भरे संवादों, संगीत और रेखा के एक्टिंग के लिए जानी जाती है.
चांदनी
रेखा की साल 1981 की सुपरहिट फिल्म 'सिलसिला' में रेखा ने ‘चांदनी’ का यादगार किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों को जेहन में जिंदा है. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री ने कहानी को खास बना दिया है. रेखा की अदाकारी और अंदाज इतने असरदार थे कि हाल ही में आलिया भट्ट ने भी इस किरदार को एक फोटोशूट में रिक्रिएट किया.
आरती सक्सेना
साल 1988 में रिलीज हुई रेखा की फिल्म 'खून भरी' मांग में रेखा ने 'आरती सक्सेना' का दमदार किरदार निभाया था, जिसे आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं. वहीं अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो, इस फिल्म में रेखा ने एक ऐसी महिला का रोल किया है जो धोखे और विश्वासघात के बाद खुद को पूरी तरह से बदलकर अपने दुश्मनों से बदला लेती है. जी हां, रेखा ने इस रोल में जिस तरह एक भावुक और टूटी हुई महिला से एक सशक्त, आत्मनिर्भर और निडर किरदार तक का सफर दिखाया है. थ्रिल, इमोशन और बदले की आग से भरी इस फिल्म में लगातार ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं.
सोनिया मेहरा
साल 2003 में रिलीज हुई 'कोई मिल गया' में रेखा ने सोनिया मेहरा का किरदार निभाया था, जो ऋतिक रोशन की मां के रोल था. रेखा ने स्ट्रांग इमोशनल और गरिमा के साथ अपने किरदार को निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में प्रीति जिंटा भी लीड रोल में थीं. हर किरदार में खुद फिट कर लेने वाली रेखा ने फिल्म 'कोई मिल गया' में अपनी दमदार एक्टिंग से बता दिया की वो किसी से कम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Hina Khan ने Karwa Chauth पर लगाई खूबसूरत मेहंदी, रॉकी जायसवाल के लिए पहली बार रखेंगी व्रत