Hina Khan ने Karwa Chauth पर लगाई खूबसूरत मेहंदी, रॉकी जायसवाल के लिए पहली बार रखेंगी व्रत

Hina Khan Mehendi For Karwa Chauth 2025: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने पति रॉकी जायसवाल के साथ अपनी शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Hina Khan Mehendi For Karwa Chauth 2025: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने पति रॉकी जायसवाल के साथ अपनी शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hina Khan share beautiful mehndi pics on Karwa Chauth ctress fast for Rocky Jaiswal first time

Hina Khan Mehendi For Karwa Chauth 2025

Hina Khan Shares Glimpse Of Her Mehendi For Karwa Chauth 2025: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अपने दमदार अभिनय और दिलकश अंदाज से लाखों दिलों पर राज करती हैं. वहीं हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हिना एक बार फिर चर्चा में हैं. बता दें कि इस बार हिना अपने पहले करवाचौथ को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां, उन्होंने पति रॉकी जायसवाल के साथ अपनी शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Advertisment

हिना ने हाथों में लगाई पति रॉकी के नाम की मेहंदी

हिना खान और रॉकी जायसवाल ने इसी साल 4 जून 2025 को कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। वहीं अब शादी के कुछ महीनों बाद ये जोड़ा अपना पहला करवाचौथ मना रहा है. इस खास मौके पर हिना ने हाथों में पति रॉकी के नाम की मेहंदी रचाई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.

hina khan

मेहंदी में हिना खान के दोनों हाथों पर खूबसूरत डिज़ाइन के साथ रॉकी का नाम लिखा गया है. वहीं, रॉकी जायसवाल ने भी अपने हाथ पर हिना का नाम और अपनी शादी की तारीख मेहंदी से लिखवाई. हिना ने फोटो के साथ लिखा, 'क्योंकि पहला हमेशा ही बेहद खास होता है.' तस्वीरों में हिना की मुस्कान उनके चेहरे की खुशी बयां कर रही है. वहीं फैंस अब हिना और रॉकी के करवाचौथ सेलिब्रेशन की झलक देखने को बेताब हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं.

ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी 

इसके साथ ही अगर बात करें हिना और रॉकी की लव स्टोरी की, तो दोनों की मुलाकात टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी. रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे और वहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. रॉकी ने हिना को 'बिग बॉस 11' में प्रपोज किया था, जिसके बाद दोनों ने कई साल एक-दूसरे को डेट किया और आखिरकार 2025 में शादी कर ली.

गौरतलब है कि हिना खान को साल 2024 में कैंसर डायग्नोज हुआ था, लेकिन इस मुश्किल वक्त में रॉकी ने उनका पूरा साथ दिया और उनका हौसला बढ़ाया. इस मजबूती से भरे रिश्ते की झलक अब करवाचौथ के इस खास मौके पर भी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: 'मैं अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ती हूं', Deepika Padukone ने 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर तोड़ी चुप्पी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Hina Khan First Karwa Chauth Hina Khan Rocky Jaiswal Hina Khan Hina Khan Mehendi For Karwa Chauth 2025
Advertisment