'मैं अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ती हूं', Deepika Padukone ने 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर तोड़ी चुप्पी

Deepika Padukone On Working Hours Demand: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपका पादुकोण ने एक कार्यक्रम में वर्किंग आवर की डिमांड पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा चुपचाप लड़ाईयां लड़ना ही मेरा तरीका है

Deepika Padukone On Working Hours Demand: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपका पादुकोण ने एक कार्यक्रम में वर्किंग आवर की डिमांड पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा चुपचाप लड़ाईयां लड़ना ही मेरा तरीका है

author-image
Uma Sharma
New Update
Deepika Padukone breaks silence on 8 hour shift demand said I fight my battles quietly

Deepika Padukone On Working Hours Demand

Deepika Padukone On Working Hours Demand: हाल ही में ये खबरें आई थीं कि दीपिका पादुकोण को संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘स्पिरिट’ और प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी वजह एक्ट्रेस की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड बताई गई थी. वहीं अब दीपिका ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और खुलकर अपनी बात रखी है. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर दी प्रतिक्रिया

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर दीपिका पादुकोण मध्य प्रदेश पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने फाउंडेशन ‘Live Love Laugh’ के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया. इसी कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी सही बात की मांग करने के लिए उन्हें कोई कीमत चुकानी पड़ी है, तो एक्ट्रेस ने बेहद सोच-समझकर जवाब दिया.

दीपिका ने कहा, ‘मैंने ये कई स्तरों पर किया है, मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है. पेमेंट जैसी चीज़ों में भी मुझे कई बार संघर्ष करना पड़ा है. मैं हमेशा अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ती हूं. किसी अजीब वजह से कभी-कभी ये बातें सार्वजनिक हो जाती हैं, जो मेरे तरीके की बात नहीं है. मैं ऐसी नहीं पली-बढ़ी हूं. लेकिन हां, अपनी लड़ाइयाँ चुपचाप और गरिमा के साथ लड़ना ही मेरा तरीका है.’

‘पुरुष सुपरस्टार सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं’

एक मीडिया हाउस से बातचीत में दीपिका ने फिल्म इंडस्ट्री में वर्किंग आवर को लेकर डबल स्टैंडर्ड पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘अगर एक महिला होने के नाते यह दबाव डालने जैसा लगता है, तो ऐसा ही हो. लेकिन यह कोई छुपी बात नहीं है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई पुरुष सुपरस्टार सालों से सिर्फ 8 घंटे काम कर रहे हैं और इस पर कभी कोई चर्चा नहीं होती.’

दीपिका ने आगे कहा, ‘मैं नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन यह बहुत आम बात है. पब्लिकली भी कई मेल एक्टर्स के बारे में पता है जो सोमवार से शुक्रवार तक सिर्फ 8 घंटे काम करते हैं और वीकेंड पर काम नहीं करते.’

दीपिका का संदेश

दीपिका पादुकोण का कहना है कि अपने अधिकारों और सीमाओं को तय करना गलत नहीं है. उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी साफ किया कि वर्क-लाइफ बैलेंस हर इंसान के लिए ज़रूरी है, चाहे वह महिला हो या पुरुष.

यह भी पढ़ें: Salman Khan के को-एक्टर और मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन, 41 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Deepika Padukone news Deepika Padukone Deepika Padukone On Working Hours Demand
Advertisment