Salman Khan के को-एक्टर और मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन, 41 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Varinder Singh Ghuman Death: फिटनेस फ्रीक और पंजाबी एक्टर वरिंदर सिंह घुमन का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. बॉडी बिल्डर की आखिरी पोस्ट भी वायरल हो रही है जो उन्होंने जवंदा के लिए लिखी थी.

Varinder Singh Ghuman Death: फिटनेस फ्रीक और पंजाबी एक्टर वरिंदर सिंह घुमन का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. बॉडी बिल्डर की आखिरी पोस्ट भी वायरल हो रही है जो उन्होंने जवंदा के लिए लिखी थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman khan co-actor and bodybuilder varinder-singh-ghuman- passes away at age 41

Varinder Singh Ghuman Death

Varinder Singh Ghuman Death: पंजाबी फिल्म और फिटनेस इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार वरिंदर सिंह घुमन ने 41 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.  वरिंदर सिंह घुमन का नाम अब हमेशा उनके फैंस के दिलों में रहेगा. लेकिन 9 अक्टूबर का दिन उनके फैंस के लिए सदमे भरा रहा. कहा जा रहा है कि वो बाइसेप्स इंजरी का माइनर ऑपरेशन करवाने के लिए अमृतसर के अस्पताल में एडमिट हुए थे. वरिंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर जो आखिरी पोस्ट शेयर की थी, वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisment

आखिरी पोस्ट में जताया दुख

वरिंदर ने राजवीर जवंदा के लिए लिखा था “RIP भाई. पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री नू बहुत वड्डा घाटा हुआ. वाहेगुरु परिवार नू बल बख्शे”. इस पोस्ट में उन्होंने टूटे दिल की इमोजी भी लगाई थी और राजवीर की एक फोटो शेयर की थी. कई फैंस ने इस पोस्ट पर कमेंट कर उनके दुःख में शामिल होने की बात कही थी.

वरिंदर की यह भावनात्मक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद उनके फैंस के लिए सबसे बड़ा सदमा बन गई. 10 अक्टूबर को खबर आई कि वरिंदर सिंह घुमन का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. वह बाइसेप्स इंजरी का माइनर ऑपरेशन करवाने अस्पताल गए थे, लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया.

फिटनेस और एक्टिंग की दुनिया का चमकता सितारा

वरिंदर सिर्फ बॉडी-बिल्डिंग में ही नहीं, एक्टिंग में भी अपनी पहचान रखते थे. उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. इसके अलावा, वे 'मिस्टर इंडिया 2009' और 'मिस्टर एशिया चैंपियनशिप' में अपनी सफलता के लिए जाने जाते थे. सोशल मीडिया पर उनके करीब एक मिलियन फॉलोअर्स थे, जो उनकी फिटनेस और एक्टिंग की तारीफ हमेशा करते रहे.'

यह भी पढ़ें: जब Rekha को 5 मिनट तक जबरन Kiss करता रहा ये एक्टर, आंखों में आंसू लिए तड़पती रही थीं एक्ट्रेस

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Salman Khan bodybuilder Varinder Singh Ghuman Varinder Singh Ghuman death Varinder Singh Ghuman
Advertisment