/newsnation/media/media_files/2025/10/09/when-this-actor-forcibly-kissed-rekha-for-5-minutes-actress-was-in-with-tears-2025-10-09-17-19-41.jpg)
Rekha Birthday Special
Rekha Birthday Special: हिंदी सिनेमा की सबसे दिग्गज और खूबसूरत अदाकाराओं में गिनी जाने वाली रेखा ने न सिर्फ अपनी खूबसूरती और अभिनय से दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया, बल्कि उनके जीवन के कई किस्से भी अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. जहां एक ओर उन्हें शोहरत और सफलता मिली, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे विवादों ने भी उन्हें गहराई तक झकझोर कर रख दिया. ऐसा ही एक वाकया उनकी शुरुआती फिल्मों में से एक 'अंजाना सफर' की शूटिंग के दौरान हुआ, जब वो सिर्फ 15 साल की थीं.
रेखा के साथ शूट हुआ था अनजान इंटीमेट सीन
ये घटना फिल्म 'अंजाना सफर' (बाद में नाम बदलकर 'दो शिकारी' रखा गया) की शूटिंग के दौरान घटी थी. इस फिल्म में रेखा के अपोजिट एक्टर बिस्वजीत चटर्जी थे और इसे राजा नवाथे निर्देशन कर रहे थे. रेखा की ऑथॉरिज़ेड बायोग्राफी 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' (लेखक: यासीर उस्मान) में इस घटना का डिटेल्ड डिस्क्रिप्शन किया गया है.
शूटिंग के दिन, महबूब स्टूडियो में एक सीन फिल्माया जाना था, जिसके बारे में रेखा को पहले से कोई जानकारी नहीं थी. मेकर्स, डायरेक्टर और एक्टर सभी जानते थे कि सीन में एक इंटीमेट किस शामिल है, लेकिन रेखा इस बात से पूरी तरह अनजान थीं.
कैसे हुआ कंट्रोवर्शियल सीन का फिल्मांकन
जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन कहा, बिस्वजीत चटर्जी ने रेखा को अचानक बाहों में भर लिया और किस करने लगे. कैमरा लगातार चल रहा था, लेकिन डायरेक्टर ने कट नहीं बोला और बिस्वजीत भी रुके नहीं. करीब पांच मिनट तक ये सब चलता रहा. यूनिट के कुछ लोग इस दौरान सीटियां बजा रहे थे और ताली बजा रहे थे. रेखा स्तब्ध थीं. उन्होंने आंखें कसकर बंद कर लीं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. इस पूरी घटना ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया.
रेखा का दर्द और बाद की प्रतिक्रिया
बाद में इस घटना को याद करते हुए रेखा ने कहा था, 'मैं बहुत हैरान थी. जो कुछ मैंने उस दिन झेला, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. उस दर्द और अपमान को कोई शब्द नहीं दे सकता.'
बिस्वजीत और मेकर्स का पक्ष
बिस्वजीत चटर्जी ने बाद में इस पर सफाई दी और कहा कि जो कुछ हुआ वो डायरेक्टर राजा नवाथे के निर्देश पर हुआ. उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि उस समय रेखा के साथ छल किया गया था और उन्हें इस सीन की जानकारी नहीं दी गई थी. वहीं फिल्म के मेकर्स का कहना था कि ये सीन फिल्म की जरूरत थी और उन्होंने इसे सिनेमाई दृष्टिकोण से जरूरी माना.
बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई
इस घटना ने रेखा के फिल्मी करियर के शुरुआती दौर पर एक गहरा असर डाला. घर की मजबूरियों और पारिवारिक दबाव के चलते उन्होंने बहुत कम उम्र में फिल्मों में कदम रखा था. लेकिन इंडस्ट्री में शुरुआती दौर में ही उन्हें धोखे और शोषण जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा.
रेखा का यह किस्सा बॉलीवुड में काम करने वाली कई महिलाओं की सच्चाई को उजागर करता है, जिनके साथ अक्सर बिना सहमति के, "स्क्रिप्ट की मांग" के नाम पर ऐसा व्यवहार किया जाता है।