/newsnation/media/media_files/2025/10/09/kareena-kapoor-to-deepika-padukone-and-hema-malini-these-actresess-do-not-fast-of-karwa-chauth-2025-10-09-15-48-15.jpg)
Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का पर्व हर हिंदू सुहागिन महिला के लिए खास महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं. हालांकि, कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इस व्रत को नहीं रखतीं. उनके अनुसार, रिश्तों में प्यार और सम्मान व्रत से नहीं, बल्कि आपसी समझ और साथ से मजबूत होते हैं. तो आइए जानते हैं किन मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने करवा चौथ का व्रत नहीं रखने का फैसला लिया और इसकी क्या वजह बताई.
करीना कपूर खान
करीना कपूर, जिन्होंने 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी, करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं. साल 2013 में उन्होंने एक बयान में कहा था,
'प्यार में भूखा क्या मरना यार?' उनकी इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. जहां कुछ लोगों ने इसे ईमानदारी भरा बयान बताया, वहीं कुछ ने इसे परंपरा का अपमान भी माना.
सोनम कपूर आहूजा
फैशन आइकन और एक्ट्रेस सोनम कपूर, जिन्होंने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है, वो भी करवा चौथ के व्रत में विश्वास नहीं रखतीं. उन्होंने कहा था कि उनके पति खुद व्रत रखने के पक्षधर नहीं हैं और समय-समय पर अपने तरीके से व्रत रखते हैं. सोनम के इस नजरिए को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना भी करना पड़ा था.
रत्ना पाठक शाह
वहीं एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह, एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पत्नी हैं. रत्ना ने करवा चौथ को एक 'अंधविश्वास पर आधारित परंपरा' बताया है. उन्होंने शिक्षित महिलाओं द्वारा इस व्रत को रखने पर सवाल उठाए और कहा कि आज के समय में ऐसी रस्मों को दोबारा सोचने की जरूरत है. उनके इस बयान को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ.
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं. उनके अनुसार, 'किसी के भूखे रहने से किसी की उम्र लंबी नहीं हो सकती.' हालांकि, वो करवा चौथ के दिन को एक खास अवसर मानती हैं और अपने पति के साथ समय बिताकर इस दिन को यादगार बनाती हैं.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं. उन्होंने कहा था कि प्यार जताने के लिए व्रत की जरूरत नहीं होती. उनका मानना है कि 'एक-दूसरे का साथ देना और सम्मान करना ही असली प्रेम है.'
हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, एक्टर धर्मेंद्र की पत्नी हैं. हेमा मालिनी ने कई बार कहा है कि वो करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं. उनका मानना है कि पति की लंबी उम्र के लिए 'सिर्फ व्रत ही नहीं, बल्कि दुआ, सकारात्मक सोच और जीवनशैली भी उतनी ही जरूरी है.'