'शादी के बाद भी अक्षरा संग था रिश्ता', ज्योति सिंह ने पवन सिंह को लेकर खुलेआम कही ये बात, बोली- 'कोई पत्नी ये बर्दाश्त नहीं करेगी'

Pawan Singh Jyoti Singh Controversy: हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पर चीटिंग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने पवन और अक्षरा के रिश्ते पर भी बात की.

Pawan Singh Jyoti Singh Controversy: हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पर चीटिंग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने पवन और अक्षरा के रिश्ते पर भी बात की.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jyoti Singh openly said pawan singh relationship with akshra singh after marriage

Pawan Singh Jyoti Singh Controversy

Pawan Singh Jyoti Singh Controversy: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. हाल ही में ज्योति सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पति पर चीटिंग, मानसिक उत्पीड़न और गर्भपात की गोलियां देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इस विवाद में अब एक नया मोड़ तब आया जब ज्योति ने पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के रिश्ते पर भी खुलकर बात की. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?

Advertisment

अक्षरा सिंह संग रिश्ते पर बोलीं ज्योति सिंह

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ज्योति से अक्षरा सिंह के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रिश्ते के बारे में तो हर कोई जानता है. मैंने शादी के बाद कभी इस बारे में पवन से सवाल नहीं किया क्योंकि मुझे लगा था कि शादी से पहले उनका रिश्ता खत्म हो चुका है. लेकिन बाद में पता चला कि शादी के बाद भी दोनों कुछ समय तक साथ थे.' ज्योति ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ अक्षरा की नहीं, कई महिलाओं की बात कर रही हूं. पवन सिंह के कई महिलाओं के साथ रिश्ते रहे हैं.'

अक्षरा सिंह ने भी दिया समर्थन

इस पूरे मामले में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी सामने आईं और उन्होंने ज्योति सिंह को समर्थन देते हुए कहा कि जो कुछ आज ज्योति के साथ हो रहा है, कुछ ऐसा ही उनके साथ भी पहले हो चुका है.

'एक स्टार से शादी कर रही हो, कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा'

ज्योति सिंह ने अपने शादीशुदा जीवन को लेकर भावुक खुलासा करते हुए कहा, 'मेरे पिता ने मेरी विदाई के समय मेरे कान में कहा था कि तुम्हारी शादी एक आम इंसान से नहीं, एक स्टार से हो रही है. इसलिए तुम्हें कहीं न कहीं समझौते करने पड़ेंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपनी शादी बचाने के लिए बहुत कुछ सहा. कई ऐसी बातें झेली जो एक पत्नी के लिए असहनीय होती हैं, लेकिन मैंने सब चुपचाप सहा. अब उल्टा मेरे ही चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं.'

रिश्ते में दरार की वजह क्या रही?

ज्योति सिंह ने बताया कि पवन सिंह को एक ऑडियो मैसेज मिला था, जिसमें किसी ने कहा था कि उनकी पत्नी (ज्योति) के कई पुरुषों से संबंध हैं. इस संदेश पर पवन सिंह ने विश्वास किया और इसके बाद अपने शादीशुदा रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया. वहीं ज्योति का कहना है कि असल में पवन सिंह के खुद के कई महिलाओं से संबंध थे और अब वो उन्हीं पर आरोप लगा रहे हैं.

पब्लिक डोमेन में पहुंचा मामला

पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच ये विवाद अब पूरी तरह पब्लिक हो चुका है. एक तरफ जहां ज्योति लगातार खुलासे कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर पवन सिंह की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई डिटेल्ड बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: 'दोनों किडनी फेल हैं, अब तो जाना है', एल्विश यादव ने प्रेमानंद महाराज जी से मिलकर पूछा हालचाल तो मिला ये जवाब

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi pawan singh and jyoti singh Pawan Singh and Jyoti Singh Controversy akshara singh pawan singh pawan singh
Advertisment