/newsnation/media/media_files/2025/10/09/elvish-yadav-met-premanand-ji-maharaj-and-asked-about-his-health-he-said-both-kidneys-have-failed-i-2025-10-09-13-05-05.jpg)
Elvish Yadav Meet Premanand Ji Maharaj
Elvish Yadav Meet Premanand Ji Maharaj: सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव हाल ही में वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए. इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एल्विश महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे दिखाई दे रहे हैं. एल्विश और महाराज जी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'अब तो भगवान के घर जाना है'
मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर स्थिति का खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'सबकी कृपा से... अब स्वास्थ्य तो क्या ठीक होगा, दोनों किडनी फेल हैं. पर भगवान की कृपा है कि अभी आपसे मिल सकता हूं, बात कर सकता हूं. अब तो भगवान के घर जाना है. आज नहीं तो कल जाना ही है. भगवान चाहें तो मरे को भी जिंदा कर दें, लेकिन हमारी आशा नहीं रही क्योंकि दोनों किडनी बिल्कुल...'
'प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा'
महाराज जी ने आगे कहा, 'राधा नाम ही सबका मंगल करेगा, सबको जीवनदान देगा, सभी की कामनाओं को पूर्ण करेगा. प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन प्रेमानंद के द्वारा गाया गया राधा नाम जन-जन में छाप छोड़ जाएगा. उसका प्रभाव बना रहेगा.'
एल्विश यादव को दी 'नाम जप' की सलाह
प्रेमानंद जी ने एल्विश यादव से पूछा कि क्या वो नाम जप करते हैं. इस पर एल्विश ने हामी भरी. महाराज ने कहा, थोड़ा तो किया करो. क्योंकि पूर्व जन्म की पावर से तुम उन्नति पा रहे हो. लेकिन वर्तमान में पावर कहां है? वर्तमान की शक्ति तो नाम में है. राधा-राधा-राधा... कम से कम 10,000 बार नाम जप तो किया करो.' एल्विश ने जवाब में दोहराया, 'दस हजार.' इस पर महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा, '24 घंटे में जब भी समय मिले, अंदर ही अंदर राधा नाम का जाप करते रहो.'
'जो युवा पीते हैं, वही अगर राधा बोले तो लाखों राधा बोलेंगे'
महाराज ने युवाओं के आचरण पर भी चिंता जताते हुए कहा, 'आज हमारे देश के युवा बड़ी संख्या में फॉलो किए जाते हैं. अगर वो शराब की बोतल लेकर पीते हैं, तो लाखों उन्हें फॉलो करेंगे. लेकिन अगर वही युवा राधा नाम लें, तो लाखों लोग राधा बोलने लगेंगे.' उन्होंने आगे कहा,
'हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमारे युवा व्यसनों और गंदी आदतों से मुक्त हों. भले ही इस जन्म में सुख भोग लो, लेकिन अंत में परिणाम अच्छा नहीं रहेगा. सिग्नल सही होना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: आखिर यूट्यूब से कितने पैसे कमाती हैं Bharti Singh? कॉमेडियन ने खुद खोले थे अपने राज