/newsnation/media/media_files/2025/10/09/bharti-singh-announced-second-pregnancy-know-her-net-worth-and-how-much-amount-vlogging-2025-10-09-12-32-03.jpg)
Bharti Singh Net Worth
Bharti Singh Net Worth: भारती सिंह जो टीवी स्टार के साथ ब्लॉगर और पॉडकास्टर भी हैं इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. जी हां, हाल ही में भारती सिंह ने अपने व्लॉग के जरिए अपनी फैमिली और फैंस के साथ अनोखे अंदाज में दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. इस खबर को सुनने के बाद हर कोई बेहद खुश हो गया है.
इसी बीच भारती सिंह का एक पॉडकास्ट इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी कमाई को लेकर जो खुलसा किया है वो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है. भारती सिंह ने बताया की कैसे वो यूट्यूब और टीवी दोनों से मोटी रकम कमाती हैं. आपको बता दें, भारती सिंह आज भले ही लग्जरी लाइफ जीती हैं, लेकिन एक समय उन्होंने ऐसा भी देखा था जब खाने के लिए उनके पास कुछ नहीं था.
व्लॉगिंग से कितना कमाती है भारती सिंह?
आज जहां भारती सिंह है वहां तक आने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और स्ट्रगल किया है. भारती ने अपनी जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में कई इंटरव्यू में बताया है कि कैसे वो जीरो से आज हीरो बनी हुई हैं. उन्होंने बताया था कि 'उनकी मां दूसरों के घर में काम करती थीं. और ऐसा वक्त भी था जब लोगों के घर में जो खाना बच जाता था वो भारती और उनके परिवार को मिलता था.भारती और उनके परिवार को वहीं खाकर दिन गुजारना पड़ा था.'
लेकिन भारती की मेहनत से किस्मत ऐसी चमकी की अब भारती सिंह टॉप फीमेल कॉमेडियन और होस्ट बन चुकी हैं. वो करोड़ों में कमाती हैं. दरअसल, भारती सिंह अपने यूट्यूब चैनल से 40 फीसदी कमाई करती हैं. भारती सिंह ने ये खुलासा राज शमानी के पॉडकास्ट में पूछे गए सवाल पर किया था. उनसे पूछा गया था कि अगर भारती 100 रुपये कमाती हैं तो टीवी और यूट्यूब दोनों से कितना फीसदी कमाती है.
पति हर्ष ने किया था मोटीवेट
भारती ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है, जिसे लेकर भारती सिंह फैंस को बताती रहती हैं. भारती सिंह ने पॉडकास्ट में बताया कि '60 प्रतिशत टीवी से आता है और 40 प्रतिशत यूट्यूब से आता है.' ईमानदारी से कमाने को लेकर भारती ने कहा कि, 'अगर आप ईमानदारी से यूट्यूब पर काम करो ना तो वो भी उतना ही डेडिकेशन दिखाता है.' इसके बाद भारती ने कहा कि, 'मैं टीवी पर एक दिन में उतना कमा सकती हूं जितना यूट्यूब पर एक महीने में कमाती हूं.'
भारती ने यूट्यूब और टीवी दोनों को इक्वल इम्पोटेंस देते हुए बताया कि भारती को दोनों मीडियम काफी पसंद है. राज शमानी के पॉडकास्ट में भारती ने यूट्यूब चैनल खोलने के फैसले को लेकर भी बताया कि,'उनके पति हर्ष ने बोला था टीवी आगे जाकर बंद होने वाला है. कोई नहीं देखागा टीवी. यूट्यूब का कुछ करते हैं. व्लॉग करते हैं.' तो इसके बाद भारती ने कहा कि,' क्यों किसी को लाइफ दिखाऊं अपनी. लेकिन जब किया तो मजा आने लगा. फिर जब पैसा आने लग गया तो और भी ज्यादा प्यार हो गया.' वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह की नेट वर्थ लगभग 30 करोड़ रुपये बताई जाती है.
ये भी पढ़ें: 'Salman Khan और Aishwarya Rai इतने करीब थे', इस्माइल दरबार ने दोनों के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात